गुमला पुलिस ने डबल मर्डर केस का किया खुलासा, अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने ही पत्नी और बेटी को उतारा था मौत के घाट

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 1:29 PM IST

Gumla Police Disclosed Double Murder Case

गुमला पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया (Gumla Police Disclosed Double Murder Case) है. दरअसल अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने ही अपनी गर्भवती पत्नी और दो साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने हत्यारे पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

गुमलाः बसिया थाना अंतर्गत घुनसेरा ढोढा के समीप एक महिला और उसके दो वर्षीय मासूम बेटी की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मिथिलेश गोप और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश ने दूसरी महिला से अवैध संबंध के कारण अपनी गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी (Murder For Opposing Illegal Relationship) थी. इस संबंध में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने पूरी जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप

29 दिसंबर को घुनसेरा ढोढा के पास मां-बेटी का मिला था शवः एसडीपीओ ने बताया कि 29 दिसंबर को बसिया थाना अंतर्गत कुम्हारी से बनई के बीच घुनसेरा ढोढा के पास एक अज्ञात महिला और बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली (Pregnant Lady And Daughter Murder Case) थी. घटना स्थल पर एक महिला और एक दो वर्षीय बच्ची का शव मिला था. शव की पहचान अमिशा देवी (28) पति मिथलेश गोप, ग्राम सतखारी, थाना पालकोट के रूप में और बच्ची के शव की पहचान सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई थी. महिला की शादी सतखारी निवासी मिथलेश गोप के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों की एक बेटी थी. साथ ही अमिशा गर्भवती भी थी.

अवैध संबंध का विरोध करने पर मां-बेटी को उतारा मौत के घाटः मिथलेश गोप का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध (Murder For Opposing Illegal Relationship)था. इस कारण घर में हमेशा झगड़ा होता था. इस कारण दूसरी पत्नी के कहने पर मिथिलेश ने 28 दिसंबर को शाम छह बजे अमिशा और उसकी बेटी को मायके बनई बिंजरा टोली पहुंचाने के बहाने ले जा रहा था. तभी मौका देखकर बनई बिंजरा टोली पहुंचने से पहले घुनसेरा ढोढा के पास झगड़ा शुरू किया और पत्थर से कूच कर अमिशा की हत्या कर दी. उसके बाद दो वर्षीय बेटी सोनाक्षी को भी गुस्से में पटक कर उसकी हत्या कर दी. जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई. जिसके बाद मिथलेश गोप भागकर पालकोट सतखारी अपनी दूसरी पत्नी के पास आ गया.

पालकोट के सतखारी गांव से दोनों आरोपित गिरफ्तारः इधर, घटना के बाद मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मिथलेश गोप और दूसरी पत्नी बुटाईन देवी को पालकोट के सतखारी गांव से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वहीं इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन, खून लगा पत्थर, खून लगा जैकेट और खून लगा गमछा पुलिस ने बरामद कर लिया है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, थाना प्रभारी छोटू उरांव, पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि मंटु कुमार और सशत्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.