गुमलाः कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की करीब 350 छात्राएं वार्डन को हटाने के विरोध में अनशन पर बैठ गई हैं उन्होंने स्कूल गेट पर आज हमलोगों को डीसी सर से अभी मिलना है का पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं बता दें कि अनियमितता को लेकर गुमला डीसी ने वार्डन को हटाया जिसके विरोध में छात्राएं आक्रोशित हैंइसे भी पढ़ें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 8वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म चाचा से था प्रेमप्रसंगगुमला में छात्राओं का प्रदर्शन हो रहा है इसको लेकर गुमला कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राओं का अनशन शुरू हो गया है इसको लेकर छात्राएं मंगलवार सुबह से ही गेट बंद कर अनशन पर बैठ गई हैं सभी तरह के पठनपाठन सहित सभी कार्यों का बहिष्कार कर दिया है छात्राएं ना किसी को अंदर जाने दे रही हैं और ना ही किसी को बाहर जाने दिया जा रही हैं वार्डन को हटाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि वार्डन शांति कुमारी को प्रशासन ने गलत रूप से हटाया है उनकी मांग है कि वार्डन को फिर से बहाल किया जाएछात्राओं को मनाने की कोशिशः स्कूल के बाहर हंगामे की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी छात्राओं से वार्ता के लिए आए मगर छात्राएं डीसी को बुलाने की अपनी मांग पर अड़ी हुई हैं उन पदाधिकारियों को वार्ता के लिए स्कूल के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है छात्राओं का कहना है कि डीसी आकर वार्ता करें और बर्खास्त वार्डन शांति कुमारी को फिर से बहाल करें छात्राओं का कहना है कि वार्डन की इसमें कोई गलती नहीं है उन्हें बेवजह हटाया गया है वो निर्दोष हैं जब तक वार्डन को फिर से बहाल नहीं किया जाता है वो अनशन पर बैठी रहेंगीवार्डन पर लापरवाही का आरोपः छात्राओं के इस कदम के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है पदाधिकारियों की ओर से छात्राओं को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन वो डीसी को बुलाने की मांग पर अड़ी हुई हैं बता दें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय के एक छात्रा गर्भवती होकर 2 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया था इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच टीम बनाकर वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वार्डन शांति कुमारी सोमवार शाम हटा दिया