Goods train accident in Gumla: रेल लाइन दुरुस्त करने का काम जारी, यातायात प्रभावित
Updated on: Dec 26, 2021, 3:28 PM IST

Goods train accident in Gumla: रेल लाइन दुरुस्त करने का काम जारी, यातायात प्रभावित
Updated on: Dec 26, 2021, 3:28 PM IST
Gumla Goods train accident मामले में कुरकुरा स्टेशन के पास हादसे के 15 घंटे बाद भी रेलव लाइन से ट्रेनों को हटाया नहीं जा सका. रेलकर्मी अफसर बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिये ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे रहे. इसी के साथा रेल लाइन को दुरुस्त करने का काम भी युद्धस्तर पर जारी था. इधर, इस रूट पर मालगाड़ियों का आना-जाना बाधित है.
गुमलाः गुमला जिले के कामडारा प्रखंड में कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास रेल दुर्घटना के 15 बाद भी रेल लाइन से ट्रेनों को नहीं हटाया जा सका था. हादसे के अगले दिन रविवार को घटनास्थल के पास ट्रेन ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी था. रेलवे के तमाम अफसर और कर्मचारी रेल लाइन से मलबा हटवाने और रेल लाइन दुरुस्त करने के काम में जुटे रहे. क्रेन और कई बड़ी मशीनों से ट्रैक खाली किया जा रहा है और घटना स्थल पर भीड़ लगी है. साथ ही अभी इस ट्रैक पर रेल यातायात बाधित है.
ये भी पढ़ें-Train Accident in Jharkhand: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर दो मालगाड़ी आपस में टकराई, कई ट्रेनें रद्द
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
इससे पहले शनिवार रात करीब 9.40 बजे जोरदार धमाके से रात का सन्नाटा टूट गया. कुरकुरा और तेतरटोली आदि गांवों के लोग आवाज की दिशा में दौड़े तो कुरकुरा रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूरी पर हटिया-झारसुगुड़ा रेलखंड पर पोल सं० 499/17 और 499/18 के बीच दो ट्रेन टकरा गईं थीं.
बताया जा रहा है कि राउरकेला से बॉक्साइट लोड कर चालक रंजीत कुमार मालगाड़ी से बोकारो की ओर जा रहे थे. मालगाड़ी महाबुआंग रेलवे स्टेशन से कुरकुरा की ओर बढ़ी ही थी कि तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक फेल हो गया, तत्काल चालक ने गार्ड को पूरे मामले की जानकारी दी और करीब 50 की स्पीड से मालगाड़ी कुरकुरा रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगी.
मालगाड़ी को कुरकुरा स्टेशन पर प्लेटफार्म सं० 3 लूप लाइन पर रोकने का सिग्नल दिया गया, लेकिन मालगाड़ी रोकी नहीं जा सकी. मालगाड़ी ज्यों ही लूप लाइन पर पहुंची चालक ने स्टेशन मास्टर को चिल्ला कर ब्रेक फेल होने की जानकारी दी. इस बीच मालगाड़ी लूप लाइन से निकल कर मेन लाइन पर आ गई. इधर हटिया से किरूबुरू करमपदा जाने वाली मालगाड़ी भी मेन लाइन पर सामने से आ गई और दोनों मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
उपचालक फंसा
इससे पहले सामने से एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी आते देख हटिया से किरीबुरू करमपदा खाली मालगाड़ी के चालक, उपचालक ट्रेन से कूद गए. वहीं बॉक्साइट लोड मालगाड़ी के चालक रंजीत कुमार ने उपचालक को कूदने को कहा पर उपचालक इंजन से नहीं कूद सका और अंदर कॉरिडोर में ही रह गया, जबकि मुख्य चालक किसी तरह कूदने में सफल हुआ. इसमें मुख्य चालक को भी हल्की चोट आई है.
आनन-फानन में अफसर पहुंचे
इधर, कुरकुरा में रेल हादसे की सूचना पर दस मिनट में ही कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घायल मुख्य चालक रंजीत कुमार को इलाज के लिए भेजा और घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों, रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना पर सबसे पहले घटनास्थल पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी, पुलिस निरीक्षक बिनोद कुमार पहुंचे. दो घंटे बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, राहत दल, मलबा हटाने के लिए क्रेन और अन्य मशीनें भी पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें-बोकारो: दो मालगाड़ी में आमने-सामने की टक्कर, DRM ने दिए जांच के आदेश
ये है पूरा मामला
हटिया-राउरकेला रेलखंड पर कुरकुरा रेलवे स्टेशन और कोयल रेलवे ब्रिज के मध्य मुख्य रेलवे लाइन पर शनिवार रात लगभग दस बजे दो मालगाड़ियों के बीच सीधी टक्कर हो गई. इससे मालगाड़ी की 12 बोगी क्षतिग्रस्त हो गईं और बाक्साइट लोड मालगाड़ी के लोको पायलट रंजीत कुमार जख्मी हो गए.
बताया जा रहा है कि राउरकेला से बॉक्साइट लोड कर बोकारो जा रही एक मालगाड़ी इंजन नं 28688w AG7 को कुरकुरा रेलवे स्टेशन के ट्रेक नं तीन पर खड़ी किए जाने के लिए सिग्नल दिया गया था परंतु वैक्यूम के काम नहीं करने के कारण ट्रेन नहीं रूकी और स्टेशन से बाहर लगभग सौ मीटर दूरी तक मुख्य लाइन पर बढ़ गई, तभी दूसरी ओर से हटिया से किरूबुरू करमपदा की ओर जा रही खाली मालगाड़ी ट्रेन इंजन नं 32688WAG9HC कुरकुरा रेलवे ब्रीज के पार खंभा नं 499/17 व 499/18 के बीच पहुंच गई.
12 बोगियां हुईं क्षतिग्रस्त
इससे दोनों मालगाड़ियों में आमने- सामने की टक्कर हो गई. हादसे में मालगाड़ी की 12 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. घायल लोको पायलट रंजीत कुमार का प्राथमिक उपचार कुरकुरा में कराया गया है. इधर अधिकारियों के निर्देश पर रात से ही रेलवेकर्मियों द्वारा रेलवे लाइन से मलबा हटाने और रेलवे लाइन को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.
