गुमला में उद्योग लगाने के नाम पर दिलाया लोन, फिर ठग लिए 13 लाख 86 हजार रुपए

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 11:49 AM IST

Fraud from two women groups in Gumla

गुमला में दो महिला समूहों से ठगी का मामला सामने आया है. महिलाओं से सर्फ और मसाला उद्योग लगाने के नाम पर 13 लाख से ज्यादा की ठगी की गई(Fraud from two women groups in Gumla) है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गुमलाः जिले के दो महिला समूह डुमरडीह आजीविका महिला समूह सकरपुर गम्हरिया और क्रांति ग्राम संगठन के समूह से यूथ इको रेवोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी रकमसेरा ढिढौली निवासी विजय साहू द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. विजय साहू ने दो महिला समूह से 13 लाख 86 हजार रुपये ठगी की है(Fraud from two women groups in Gumla). दोनों महिला समूह से गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर विजय साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः गुमला में ईंट भट्टा हादसा, तीन की मौत, कई घायल

बता दें कि आवेदन में डुमरडीह आजीविका महिला समूह के सदस्यों ने कहा कि यूथ इको रेवोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी विजय साहू ने हमारे गांव आकर सर्फ उद्योग व्यवसाय संचालन के नाम पर एक एग्रीमेंट किया. जिसमें व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये लागत है. जिसमें से डुमरडीह आजीविका महिला समूह द्वारा छह लाख व यूथ इको प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल नौ लाख खर्च करने पर सहमति बनी. इसके बाद हमारे समूह के कुल 30 सदस्यों को कंपनी द्वारा ऋण स्वीकृत करवा कर सभी सदस्यों से 22 हजार रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से कुल 6 लाख 60 हजार रुपये कंपनी कर्मी विजय साहू द्वारा नगद लिया गया.

देखें पूरी खबर


इसके बाद से कंपनी कर्मी ने आश्वासन दिया कि दो महीने के अंत तक काम शुरू हो जायेगा. परंतु वर्तमान में कंपनी के कर्मी से बार बार संपर्क करने पर उससे संपर्क नहीं हो रहा है और समूह के सभी सदस्यों को ऋण चुकाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं क्रांति ग्राम संगठन के सदस्य सुमति देवी ने कहा है कि हमारे महिला मंडल की बैठक हर शुक्रवार को होती है. इसी निमित कसीरा गांव निवासी विजय कुमार साहू 5 जून को आया और हम लोगों के महिला मंडल को मसाला उद्योग लगाने के बारे में समझाने लगा. मसाला उद्योग लगाने से प्रत्येक माह 9 हजार रुपये कमाई होने की बात कहने लगा. उसने बताया कि समूह की प्रत्येक महिला को महीने में तीन दिन ही काम करना होगा. साथ ही महिला मंडल में कुल 40 महिला समूह बनाने की बातें कहीं.

उसके प्रलोभन से हम सभी समूह के सदस्य राजी हो गये. साथ ही 40 महिला समूह का गठन किया. उसके तीन दिन बाद उमेश कुमार महतो जो एचडीएफसी बैंक गुमला के व्यक्ति को लेकर आया और हमलोगों को समझाने लगा. उन्होने कहा कि हमलोग खेतीबारी करते है और हमलोगों को खेतीबारी करने के लिए लोन पर रुपया चाहिए. जिसके बाद हमलोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर 25 हजार रुपये लोन दिया गया. लेकिन प्रत्येक महिला से 22 हजार रुपये मांग की गई तो कुल 33 महिलाओं ने विजय कुमार साहू को 22 हजार रुपये का भुगतान कर दिया. समूह द्वारा विजय कुमार साहू को 7 लाख 26 हजार रुपये को नगद भुगतान किया गया. उसने पैसा लेने के बाद कहा कि तीन महीने के अंदर मसाला उद्योग लग जायेगा. बाकी रुपया मसाला उद्योग लगने के बाद कमा-कमा कर लोन को चुकता करना होगा. हमलोगों से रुपया लेने के बाद विजय साहू द्वारा कोई संपर्क नहीं किया गया. न ही मसाला उद्योग लगाया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.


इस संबंध में थानेदार विनोद कुमार ने कहा कि मसाला और सर्फ उद्योग लगाने के नाम पर दो महिला समूह ने 13 लाख 86 हजार ठगी करने की शिकायत की है. पुलिस ने दोनों महिला समूह से आवेदन ले लिया है. साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इस मामले का उद्भेदन करेगी.

Last Updated :Nov 22, 2022, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.