बाघमुंडा जलप्रपात में मौत से हार गया विश्वजीत, वाटरफॉल में डूबे पश्चिम बंगाल के युवक की मिली लाश

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:18 AM IST

Dead body of young man drowned in Baghmunda Waterfalls Gumla found

बाघमुंडा जलप्रपात में डूबे युवक का शव एनडीआरएफ टीम ने निकाल लिया है. युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और 20 लोगों के साथ पिकनिक मनाने वाटरफॉल के पास गया था.

गुमला: गुमला के पर्यटन स्थल बाघमुण्डा (बसिया) में रविवार को गुम हुए युवक विश्वजीत सामंता का शव बरामद कर लिया है. एनडीआरएफ की टीम ने बाघमुण्डा में जलप्रपात में चट्टान के पास से युवक के शव को बरामद किया.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर दायर गबन का केस खारिज, शिकायतकर्ता ने कहा- बाहर हो गई सुलह

मिली जानकारी के अनुसार बसिया में युवक रविवार को डूब गया था. सोमवार को पुलिस एवं स्थानीय गोताखोरों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन युवक का पता नहीं चला. इस पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. मंगलवार को एएसआई सुनिल कुमार के नेतृत्व में आई एनडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एनडीआरएफ ने विश्वजीत सामंता के शव को बरामद कर लिया. शव चट्टान के पास गड्ढे में फंसा था. उसे गड्ढे से निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

युवक का शव निकाले जाने तक एसडीओ संजय पीएम कुजुर, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीडीओ रविन्द्र गुप्ता, सीओ रविन्द्र पांडे एवं थाना प्रभारी अनिल लिंडा घंटो मौके पर डटे रहे. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया.

पश्चिम बंगाल का रहने वाला था युवक

बताते चलें कि रविवार को बसिया के बाघमुण्डा जलप्रपात में युवक पिकनिक मनाने आया था. इस दौरान युवक विश्वजीत सामंता (25 वर्ष) जल प्रपात में गुम हो गया. यह युवक घोलेपुखुरिया पूर्वमेदिनीपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था जो गुमला में रहकर होटल में कुक का काम करता था.

युवक के साथ पिकनिक मनाने आए उसके चचेरे भाई कन्हैया सामंता ने बताया कि हम 20 लोग गुमला से पिकनिक के लिए आए थे और विश्वजीत घूमने कि बात कहकर अकेले ही वाटरफॉल की ओर आ गया. युवक के शव को निकालने पर उसके पैंट में पर्स और मोबाइल सुरक्षित था. इधर शव मिलने की खबर पर बाघमुण्डा पहुंचे युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated :Jan 5, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.