गुमला में बदमाशों ने युवक को किया घायल, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया रांची रिम्स रेफर
Published: Mar 16, 2023, 7:23 PM


गुमला में बदमाशों ने युवक को किया घायल, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया रांची रिम्स रेफर
Published: Mar 16, 2023, 7:23 PM
गुमला के तेलगांव कुंबाटोली का रहने वाले अमन खिरीस्त टोप्पो को बदमाशों ने हमले से गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया.
गुमला: जिले में बुधवार की देर रात बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया. घायल युवक को राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. युवक अमन खिरीस्त टोप्पो तेलगांव कुंबाटोली का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार खिरीस्त अपने मित्र के निर्माणाधीन मकान की रखवाली कर रहा था. उसी वक्त आए अपराधियों ने लाठी डंडे व तेज धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ेंः Fraud in Gumla: नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से ठगी, डिजिटल शॉप चलाने वालों की भूमिका
जमीन विवाद से जुड़ा है मामलाः पुलिस को दिए बयान में युवक अमन खिरीस्त टोप्पो ने बताया कि घटना के दिन वह बहराटोली में था. वह अपने मित्र सुखदेव उरांव के निर्माणाधीन घर की देख-रेख करने गया था. रखवाली वह पिछले कई दिनों से कर रहा था. लेकिन बुधवार को अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. अचानक से कुछ लोग कुल्हाड़ी डंडे लेकर आए उसकी पिटाई कर दिए. हमले में जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी अवस्था में अपनी जान बचाकर भागने लगा. तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ी. उपस्थित राहगीरों ने उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया.
जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे रिम्स में भेज दिया. युवक ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया गया था. अगर सही समय पर राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया होता तो उसकी जान भी चली जा सकती है. अमन के बयान के अधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
