गुमला में डायन बिसाही के आरोप में 3 लोगों की हत्या, आरोपी को भेजा गया जेल

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:53 PM IST

ETV Bharat

गुमला के लूटो गांव (Luto village) में डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया है.

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के लूटो गांव (Luto village) में एक ही परिवार के 3 लोगों की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजन विपता उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि लूटो गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों को डायन बिसाही का आरोप लगाकर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढे़ं: गुमला में फिर डायन बिसाही के नाम पर मौत का तांडव, पति-पत्नी समेत 3 लोगों की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि विपता उरांव और बंधन उरांव के घरवालों के बीच मारपीट और गाली-गलौज हो रहा था. इसी दौरान विपता उरांव हाथ में एक लोहे का पाइप लेकर घर से निकला और बंधन उरांव के घर में घुस गया और बंधन उरांव और उसकी पत्नी सोमारी देवी के साथ-साथ बहु बसमनी देवी पर हमला कर दिया. ग्रामीण जब बंधन उरांव के घर पहुंचे तो वहां तीनों जमीन पर खून से लथपथ गिरा हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने विपता उरांव को घेरकर पकड़ लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विपता उरांव को हिरासत में लिया.

देखें पूरी खबर

तमिलनाडु जाने के दौरान विपता उरांव की तबीयत हुई थी खराब

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ग्रामीणों के साथ काम करने के लिए तमिलनाडु जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके कारण वो वापस गांव लौट गया. आरोपी गांव में इलाज करवा रहा था. लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था. तब उसे लगा कि चाचा बंधन उरांव, चाची सोमारी देवी और उनकी बहु बसमनी देवी ने मिलकर जादू टोना किया है. उसके बाद आक्रोश में आकर आरोपी लोहे का पाइप लेकर उसके घर गया और तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना कि सूचना मिलने के बाद गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.