बकरी के लिए दांव पर लगा दी जानः दम घुटने से दो लड़कों की कुएं में हो गई मौत

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 7:00 AM IST

two-youths-lost-their-lives-to-save-goat-in-godda

गोड्डा में एक बेजुबान बकरी को बचाने के लिए बकरी के मालिक ने अपनी जान दांव पर लगा दी. कुएं में बकरी निकालने घुसे व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर दूसरा युवक उसे बचाने गया. लेकिन दम घुटने से कुएं में ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है.

गोड्डाः जिला में एक बेजुबान की जान बचाने के लिए गांव के दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी, ना ही बकरी जिंदा बच पाई और ना ही बकरी का मालिक और उसका दोस्त. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें- आसमानी आफतः वज्रपात से पिता-पुत्री की मौत, नवजात समेत परिवार के चार लोग झुलसे

गोड्डा में हनवारा थाना क्षेत्र के कला डुमरिया में एक बेजुबान बकरी कुएं में गिर गई. जिसे निकालने घुसे 5 युवक की दो की दम घुटने से मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सड़क किनारे एक छोटा कुआं में बकरी चरने के क्रम में गिर गई. जिसके बाद घर वाले बकरी को निकालने के लिए आनन-फानन में नरसिंह मंडल बकरी को निकालने के लिए कुआं में घुस गया. लेकिन वहां उसका दम घुटने से उसकी हालत बिगड़ने लगी, उसकी हालत को देखते हुए सुबोध मंडल कुएं में दाखिल हुआ.

देखें पूरी खबर

इस दौरान कुएं में घुसे दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो तीन अन्य युवक भी कुएं में घुस गए. इस वाकये को लेकर ग्रामीणों की मदद से पांचों को कुएं से निकाला गया. लेकिन नरसिंह मंडल और सुबोध मंडल की हालत ज्यादा खराब हो गयी. जिसे नारायणी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीनों युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इन दोनों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कला डुमरिया रोड पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. हंगामा होते देख मौके पर पहुंची स्थानीय मुखिया ने परिजनों का साथ देते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर समुचित मदद का भरोसा देकर जाम हटाया गया.

Last Updated :Aug 30, 2021, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.