नशेड़ी बेटे ने पिता को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Published: Mar 19, 2023, 10:08 PM


नशेड़ी बेटे ने पिता को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Published: Mar 19, 2023, 10:08 PM
गोड्डा में नशे में धुत एक युवक ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी है. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गोड्डा: राजाभिठा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में नशे में धुत एक बेटे ने अपने पिता की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. दरअसल युवक शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने अपने पिता से झगड़ा कर लिया. इस झगड़े में बात इतनी बढ़ गई की युवक ने घर में ही पड़े लाठी से अपनी पिता पर हमला कर दिया, जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची के हटिया डैम में मिला महिला का शव, हत्या कर डैम में फेंकने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, आदिम जनजाति समाज के मंगला उर्फ विलियम मालतो ने नशे की हालत में अपने घर पहुंचा. इस दौरान उसके पिता बबलू मालतो घर पर ही थे. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेक झगड़ा हुआ. युवक की मां ने जब देखा कि पिता पुत्र में झगड़ा बढ़ता जा रहा है तो उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन युवक किसी भी तरह शांत नहीं हुआ. गुस्से में उसने लाठी उठाई और अपने पिता पर हमला कर दिया. इस दौरान उसकी मां ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका.
इधर, लाठी के हमले से बबलू महतो जमीन पर गिर गया और उसके सिर अत्यधिक खून निकलने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र मंगला मालतो को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दानियाल सांगा ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की सभी बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
