ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन, टीम को मिला चौथा स्थान

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:18 PM IST

godda news

मुंबई के दादर में 49वें ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. यह पहली बार था जब सीनियर कैरम में झारखंड कैरम टीम सेमीफाइनल में पहुंची.

गोड्डा: मुंबई के दादर में आयोजित 49वें ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में झारखंड महिला टीम चौथे स्थान पर रही. टीम चैंपियनशिप इवेंट में झारखंड की महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. सेमीफाइनल में तमिलनाडु की टीम से उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके पूर्व झारखंड ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी. वीमेंस टीम इवेंट में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा जबकि तमिलनाडु दूसरे स्थान पर और बिहार की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अभिनेता जॉनी लीवर के हाथों पुरस्कृत किया गया.

इसे भी पढ़ें: 12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिपः यूपी को हराकर सेमीफाइनल में झारखंड

टीम के कोच सह गोड्डा जिला कैरम संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि इस उपलब्धि में गढ़वा की खुशबू कुमारी और गोड्डा की काव्य श्री का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा. उन्होंने बताया कि खुशबू ने प्रतियोगिता के महिला वर्ग का पहला व्हाइट स्लैम (हिट टू फिनिश) लगाया था. खुशबू को फर्स्ट स्लैम के लिए और काव्य श्री को ऑनलाइन नेशनल चैंपियनशिप में टॉप 8 में अपनी जगह बनाने के लिए पुणे की कैरम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी त्रिमूर्ति स्पोर्ट्स द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.

टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेट कैरम एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, महासचिव मुकुल कुमार झा, टीम मैनेजर सह दुमका जिला सचिव चंदन कुमार झा व जामताड़ा जिला सचिव दीपक दुबे के अलावा जिला कैरम संघ संरक्षक धनंजय त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष मनीष सिंह, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार सहित जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी राहुल कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. काव्य श्री ने कहा कि हमारी झारखंड की टीम ने अपना शत प्रतिशत दिया. अगली 50वीं नेशनल सीनियर कैरम प्रतियोगिता दिल्ली में सितंबर में होना है. जिसमें में बेहतर प्रर्दशन की उम्मीद है और विशवास है कि पदक के साथ लौटेंगे. बता दे कि काव्य श्री सब जूनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुकी है.

देखें पूरी खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.