बयान से मुकरे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी वालों की बात को दोहराया, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा तंज
Published: May 22, 2023, 7:46 AM


बयान से मुकरे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी वालों की बात को दोहराया, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा तंज
Published: May 22, 2023, 7:46 AM
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने मिनी पाकिस्तान वाले बयान से मुकर गए हैं. सोशल मीडिया पर खंडन करते हुए कहा है कि यह उनका बयान नहीं है, यह बीजेपी वालों का ही बयान है.
गोड्डाः विधायक इरफान अंसारी अपने बयान से मुकर गए हैं, उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा वालों के बयान को दोहराया है. जवाब में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो का एजेंडा इरफान अंसारी के जुबान पर आ गया.
ये भी पढ़ेंः बजरंगबली ने दिलाई है कर्नाटक में जीत, 2024 में करेंगे दिल्ली फतह: इरफान अंसारी
दरअसल जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी का बयान कि गोड्डा जिला का महगामा विधानसभा क्षेत्र वोटर की दृष्टि से मिनी पाकिस्तान है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर इस बयान का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने यह बयान नहीं दिया है, यह भाजपा वालों का ही बयान है, जिसे उन्होंने दोहराया है. उन्होंने लिखा है कि भाजपा जब जब दंगा भड़काएगी मैं उसे हर हाल में रोकूंगा.
-
@yourBabulal Ji महगामा विधानसभा क्षेत्र को मैंने नहीं बल्कि भाजपा वाले ने मिनी पाकिस्तान कहा था। और रही बात दंगे की तो जब-जब भाजपा वाले दंगा कराएंगे मैं उसे रोकता रहूंगा। मन में कट्टरवाद नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों के लिए सम्मान है। https://t.co/xAJbVYy7sL pic.twitter.com/QNCcN2JJAC
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 21, 2023
साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी को पुरानी बाते याद दिलाते हुए कहा कि आपने तो झाविमो में रहते हुए मुझे बेस्ट सेकुलर नेता का तमगा दिया था भूल कैसे गए. दरअसल मे इरफान अंसारी ने गोड्डा लोकसभा सीट से यूपीए उम्मीदवार के रूप में पिता फुरकान अंसारी की दावेदारी को पुख्ता करते हुए कहा था कि गोड्डा लोक सभा से कोई मुस्लिम कैंडिडेट ही वर्तमान भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को हरा सकता है. इसी दौरान उन्होंने महगामा को मुस्लिम बहुल मिनी पाकिस्तान क्षेत्र कह डाला था.
वहीं दूसरी ओर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि इरफान आंसारी ने सही बात कही है. यह कांग्रेस और झामुमो का एजेंडा ही है जो इरफान अंसारी की जुबान से निकला है. गोड्डा समेत संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिये के कारण अल्पसंख्यक आहादी तेजी से बढ़ी है. ये कांग्रेस के एजेंडा का एक हिस्सा है.
