अदालत ने पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का दिया आदेश, आदिवासी महिला को डेथ क्लेम नहीं देने का मामला

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 2:24 PM IST

Court orders arrest of former MLA Ashok Kumar Bhagat

एडिशनल जिला जज शिवपाल सिंह की अदालत ने पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश महगामा थाना को दिया है. बताया जा रहा है कि डेथ क्लेम से जुड़ा मामला है.

गोड्डाः जिला सिविल कोर्ट के एडिशनल जिला जज शिवपाल सिंह की अदालत ने वर्ष 2017 के एक मामले में महगामा थाना को निर्देश दिया है कि पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे. डेथ क्लेम में आदिवासी महिला प्यारी मुर्मू को साढ़े दस लाख रुपये की देनदारी का मामला है.

यह भी पढ़ेंःएसीबी ने श्रम विभाग के प्रधान लिपिक को घूस लेते पकड़ा, गोड्डा में एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई से हड़कंप

अधिवक्ता गौरी प्रिया ने पीड़ित महिला की पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि 11 साल से एक गरीब आदिवासी महिला को हक नहीं मिल पाया है. कोर्ट को यह भी बताया गया कि अशोक कुमार बड़ा नेता है और अपने रसूख का इस्तेमाल कर मामले को टाल रहा है. हालांकि, कोर्ट ने 7 लाख मुआवजा और 3.5 लाख सूद सहित 10.50 लाख देने निर्देश दिया था. इसके बावजूद अशोक कुमार की ओर से तय राशि का भुगतान नहीं किया गया. अशोक कुमार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि हाई कोर्ट में अपील की गई है. इसपर अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने दिन से क्यों नहीं गये. संबंधित थाना को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.