Godda News: गोड्डा में स्कूल में खाना बनाने के दौरान झुलसी बच्ची, प्रिंसिपल पर गिरी गाज, प्रबंध समिति भंग करने का आदेश

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:02 AM IST

action on principal in scorched child at school in godda

गोड्डा में स्कूल में खाना बनाने के दौरान झुलसी बच्ची के मामले में प्रिंसिपल पर कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही प्रशासन ने प्रबंध समिति भंग करने का आदेश दिया है. बता दें कि बुधवार को महगामा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लौंगाय में मिड डे मील बनाने में एक छात्रा झुलस गयी थी.

देखें वीडियो

गोड्डाः जिला के महगामा स्थित एक विद्यालय में खाना बनाने के दौरान स्कूली छात्रा झुलस गयी थी. इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई हुई है. इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गाज गिरी है, इसके आलावा प्रबंध समिति भंग करने के आदेश भी दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Seraikela News: नाबालिग द्वारा आत्महत्या की कोशिश, युवक से झगड़े के बाद लड़की ने किया खुद को मारने का प्रयास

जिला के महगामा प्रखंड के मध्य विद्यालय लौंगाय में एक सातवी कक्षा की छात्रा खाना बनाने के दौरान बुरी तरह झुलस गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में बुधवार को ही महागामा एसडीओ सौरभ कुमार भुवानिया और डीएसई मिथिला टुडू ने इस पूरे प्रकरण की जांच की, ये जांच रिपोर्ट डीसी को दी गई. इस जांच रिपोर्ट में इस घटना को अमानवीय बताते हुए स्कूल के प्रिंसिपल समेत सभी शिक्षकों, रसोइया और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की. जिसके बाद डीसी ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल पर कार्रवाई करते हुए प्रबंध समिति को भंग करने का आदेश जारी किया.

क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक मध्याह्न भोजन रसोइया बना रही थी, इसी दौरान सहयोग के लिए स्कूल की एक सातवीं कक्षा की छात्रा को बुलाया गया. लेकिन खाना बनाने का बर्तन काफी बड़ा था. परिजनों के अनुसार बच्ची ने कहा कि ये बड़ा वर्तन हैं उससे नहीं उठ पायेगा, इसके बावजूद छात्रा को सहयोग के लिए कहा गया. इसी दौरान बच्ची फिसल गयी और लड़की खुद गरम चावल वाली पानी में गिर गई. इसके बाद उसे आननफानन में गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोड्डा सिविल सर्जन अनंत झा ने बताया कि बच्ची का शरीर 35 प्रतिशत जल गया है, फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है. मध्याह्न भोजन के दौरान इस तरह को घटना यदा कदा सामने आती रहती है, जिसमें बच्चे अक्सर दुर्घटना का शिकार होता है. जरूरत है बच्चों के खाना बनाने के कार्यों से दूर रखा जाय जिससे इस तरह घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.

Last Updated :Mar 16, 2023, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.