पश्चिम बंगाल पुलिस ने बगोदर में किया गन फैक्ट्री का उद्भेदन, झारखंड पुलिस ने किया इनकार

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:15 PM IST

ETV Bharat

गिरिडीह के बगोदर में एक घर से पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया था. वहीं इस खबर को बगोदर पुलिस ने खारिज कर दिया है. बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को उस घर का जायजा लिया, जहां पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री होने का दावा किया है.

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी में एक मकान से पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने आर्म्स बनाने का कुछ उपकरण बरामद किया था. आर्म्स के साथ पकड़े गए एक युवक के निशानदेही पर बंगाल पुलिस ने गुरुवार को यह कार्रवाई थी. पुलिस का कहना है कि जिस मकान से आर्म्स बनाने के उपकरण जब्त किया गया है, उसी मकान में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. वहीं बगोदर पुलिस ने आर्म्स फैक्ट्री के संचालन होने की बात को खारिज कर दिया है.


इसे भी पढे़ं: गिरिडीह के इस गांव के लोग पटाखे फोड़कर गुजार रहे रात, जानिए क्या है वजह



पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से बगोदर के घंघरी में आर्म्स के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किए जाने के मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी इस मामले के सामने आने के बाद सख्ते में है. बगोदर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है. पुलिस फिलहाल घंघरी में मिनी फैक्ट्री के होने की बात को खारिज कर रही है. पुलिस का कहना है कि बंगाल पुलिस के द्वारा युवक से बरामद किए गए आर्म्स से कोई संबंध नहीं है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

बगोदर पुलिस ने घर का लिया जाजया

शुक्रवार को एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के अलावा कई पुलिसकर्मी घंघरी पहुंचे और उस मकान का जायजा लिया, जहां पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिनी फैक्ट्री के होने की बात कही है. इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घंघरी में आर्म्स फैक्ट्री का संचालन होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. आर्म्स बनाने के उपयोग में आने वाले कुछ सामग्री को बंगाल पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने की खबर मिली है. उन्होंने कहा कि मकान मालिक रियासत अंसारी के अनुसार उसने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को किराए पर कमरा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.