गांडेय में मवेशी लदे तीन ट्रक जब्त, पुलिस ने 94 मवेशियों को मुक्त कराया, मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:04 PM IST

police in action

गिरीडीह जिला की गांडेय पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी लदे तीन वाहनों को जब्त कर लिया (Three Truck Cattle Seized) है. साथ ही 94 मवेशियों को मुक्त करा कर मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

गांडेय, गिरीडीहः मवेशी तस्करों के खिलाफ गिरीडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मवेशी लदे तीन वाहनों को जब्त कर लिया (Three Truck Cattle Seized) है. साथ ही पुलिस ने कुल 94 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया है. एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय पुलिस ने यह कार्रवाई की (Police Action against Cattle Smugglers) है. पुलिस के अनुसार इन मवेशियों को बिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर गांडेय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Video: धनबाद में मवेशियों की तस्करी पर शिकंजा, दो पिकअप वैन से पशु बरामद

ट्रकों के माध्यम से मवेशियों को कोलकाता ले जाया जा रहा थाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन बड़े ट्रकों में मवेशियों को लोड कर कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस बात की सूचना गिरीडीह एसपी को मिली थी. जिसके बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. एसडीपीओ अनिल सिंह के निर्देश पर गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी दल-बल के साथ छापेमारी की.

गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया मोड़ के समीप पुलिस ने की छापेमारीः पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया मोड़ के समीप जांच के लिए तीनों ट्रकों को रोका. जांच करने पर तीनों ट्रकों में 94 मवेशी पाए गए. जिसके बाद गांडेय पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही मौके पर वाहनों के चालकों, उपचालकों और पशु तस्करों को गिरफ्तार कर (Cattle Smugglers Arrested) लिया. पुलिस जब्त वाहनों को थाने ले गई है.

मवेशियों को पचम्बा गोशाला संचालक के जिम्मे दिया जाएगाः पुलिस के अनुसार वाहनों में मवेशियों के क्रूरता पूर्वक लाद कर अवैध रूप से बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है. सभी मवेशियों को पचम्बा गोशाला भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पशु तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.