Giridih Stone Pelting: जमीन पर कब्जा को लेकर पत्थरबाजी, पुलिस ने दोनों गुटों को खदेड़ा

Giridih Stone Pelting: जमीन पर कब्जा को लेकर पत्थरबाजी, पुलिस ने दोनों गुटों को खदेड़ा
गिरिडीह में पथराव की घटना सामने आई है. बगोदर और सरिया प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में जमीन पर कब्जा को लेकर पत्थरबाजी हुई है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा. पूरे मामले की जांच की जा रही (Stone pelting over land grab in Giridih) है.
बगोदर,गिरिडीहः जिला में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. बगोदर और सरिया प्रखंड के बॉर्डर पर रविवार को जमीन पर दखल और कब्जा को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. एक घंटे के अंदर दो बार हुई पत्थरबाजी की घटना में किसी को गंभीर चोटें तो नहीं आई लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा. इसके बाद सरिया थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को खदेड़ दिया, इसके बाद मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें- रांची में सड़क हादसा के बाद हंगामा, पथराव के साथ आगजनी
पुलिस की इस कार्रवाई में मौके से चार-पांच की संख्या में लाठी-डंडा भी जब्त किया गया है. इस घटना के बाद रो पर पत्थर बिखरा हुआ है. ये पूरी घटना बगोदर और सरिया प्रखंड के चढ़ैया नामक स्थान पर हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचायत के उल्लीबार और सरिया प्रखंड के कुसमाडीह पंचायत के बलियारी का सीमावर्ती इलाका चढ़ैया है. यहां पर रोड किनारे कुछ जमीन है, उस जमीन पर उल्लीबार गांव के कुछ परिवारों के द्वारा एवं बलियारी के ग्रामीणों के द्वारा अपनी जमीन होने का दावा किया जा रहा है. उल्लीबार के कुछ परिवारों के द्वारा वहां निर्माण कार्य भी किया गया है.
इसको लेकर चौधरीबांध के मुखिया संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य जगदीश मंडल एवं कुसमाडीह पंचायत के मुखिया पंकज कुमार ने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों की बातों को दोनों गुट नजरअंदाज करते रहे. इसके बाद इस जमीन को लेकर दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी होने लगी, इस घटना को देख पंचायत प्रतिनिधि भी किनारे हो गए.
चौधरीबांध के मुखिया संजय यादव ने बताया कि उस जमीन पर दावा को लेकर दोनों गुटों के बीच पूर्व से विवाद चलता आ रहा है. इस जमीन की मापी भी कराई जा चुकी है. इसको लेकर रविवार को बैठक हो रही थी. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को मामले का निपटारा करने के लिए बैठक होना तय हुआ था. लेकिन रविवार को बैठक की समाप्ति के बाद किसी बात को लेकर दोनों गुट उलझ गए और दोनों ओर से एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए गए.
