लूटकांड का फरार आरोपी राजकुमार वर्मा अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:32 AM IST

Giridih Police Arrested Accused with Weapon

गिरिडीह पुलिस ने अपराध की योजना बनाने वाले तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है (giridih police arrested loot accused with weapons). इनके पास से एक रिवाल्वर, एक मैगजीन सहित पिस्टल, दो जिंदा कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

गिरिडीह: शातिर अपराधी रामकुमार वर्मा को पकड़ने में जिला की पुलिस सफल रही है. इन्हें अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है. रामकुमार के साथ दो अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आए है (police arrested loot accused with weapons in giridih). गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को रविवार की सुबह बेंगाबाद पुलिस ने देवाड़ के पास से पकड़ा.

यह भी पढ़ें: गोड्डा पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े घटना को दिया था अंजाम

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: रामकुमार वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह ने रविवार की शाम पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवाड़ के पास तीन अपराधी सक्रिय हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी और एक अपराधी राजकुमार वर्मा को पकड़ा (giridih police arrested loot accused with weapons) गया. उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल और मैगजीन सहित, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

देखें वीडियो

तीन अपराधी गिरफ्तार: एसडीपीओ ने बताया कि राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर आर्म्स सप्लायर और उसके सहयोगी पप्पू रजक और श्रीकांत मंडल उर्फ सिकंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तीनों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियार रखने की बात स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये तीन में से एक अपराधी राजकुमार वर्मा लूटकांड का फरार आरोपी है. राजकुमार बेंगाबाद थाना कांड संख्या 267/2022 का अभियुक्त है. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी.

गिरफ्तार अपराधियों का नाम और पता: एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के बागेडीह निवासी राजकुमार वर्मा, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी पप्पु रजक और रातडीह गांव निवासी श्रीकांत मंडल उर्फ सिंकंदर शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.