महागठबंधन के कार्यक्रमों से झारखंड राजद रहेगा दूर, 2024 के चुनाव में शर्त नहीं मानने पर बगावत के दिए संकेत
Published: Nov 18, 2022, 1:44 PM


महागठबंधन के कार्यक्रमों से झारखंड राजद रहेगा दूर, 2024 के चुनाव में शर्त नहीं मानने पर बगावत के दिए संकेत
Published: Nov 18, 2022, 1:44 PM
महागठबंधन के कार्यक्रमों (Grand Alliance programs in Jharkhand) में झारखंड राजद शामिल नहीं होगा. राजद के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अनिल यादव ने कहा कि साल 2024 में राजद हर हाल में कोडरमा के साथ साथ चार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा.
गिरीडीहः आगामी 2024 के विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की शर्तों को नहीं माने जाने की सूरत में राजद ने महागठबंधन से बगावत के संकेत दिए हैं. राजद के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अनिल यादव ने कहा कि साल 2024 में राजद हर हाल में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा. राजद आलाकमान ने इस संबंध में फैसला लिया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड राजद से किया वादा भूल गए तेजस्वी, नीतीश कुमार ने बढ़ाया फोकस
अनिल यादव ने कहा कि आलाकमान के फैसले के मुताबिक झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर राजद अपना उम्मीदवार उतारेगा. इसमें गोड्डा, कोडरमा, पलामू और चतरा लोकसभा शामिल हैं. इन चारों लोकसभा क्षेत्र में राजद का जनाधार काफी मजबूत है. इनपर गठबंधन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस शर्त को नहीं मानता है तो पार्टी झारखंड प्रदेश के 14 लोकसभा और 81 विधानसभा सीट से राजद अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
