रेलवे से उद्योगपतियों की गुहार, रूट चेंज कर किराया कम करें सरकार

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:46 PM IST

demanded the railways to change the route of the rake point

गिरिडीह में रेलवे का रैक प्वांइट शुरू हो गया है. इससे गिरिडीह के उद्योगपतियों को राहत मिली है. हालांकि अभी इस रैक प्वाइंट के रूट को बदलने की मांग होने लगी है. उद्योगपति रूट को कोडरमा की जगह आसनसोल से जोड़ने की मांग कर रहे हैं.

गिरिडीह: दशकों की मांग के बाद गिरिडीह में रेलवे का रैक प्वांइट शुरु हो गया है. रैक प्वाइंट से राॅ मैटेरियल आने भी लगा है. इसका सीधा फायदा स्थानीय उद्योगपतियों को मिलेगा. हालांकि रैक प्वाइंट के रूट को बदलने की मांग गिरिडीह के उद्योगपतियों द्वारा की जा रही है. इसी मांग को देखते हुए बुधवार को धनबाद रेल डिवीजन के अधिकारियों के साथ गिरिडीह के उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण बैठक औद्योगिक क्षेत्र के मंझलाडीह स्थित अतिवीर समूह के चाइना प्लांट में हुई है.

बैठक में रेल डिवीजन के एडीआरएम आशीष कुमार, सीनियर एसईडीओएम पंकज कुमार और सीनियर डीसीएम एके पांडेय भी शामिल हुए. इस बैठक में उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, टिंकू सरावगी और मोहन साव ने रैक प्वाइंट के शुरु किए गए रुट को बदलने की मांग रखी है. कहा कि रैक अभी कोडरमा की तरफ से आ रही है इसी रैक को मधुपुर वाया आसनसोल किया जाएगा तो मालभाड़े में कमी आएगी. जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के न्यू गिरिडीह स्टेशन के समीप बने रैक प्वांइट के समीप लाइट की व्यवस्था करने की मांग भी उद्योगपतियों ने की. उद्योगपतियों से मिले सुझाव को लेकर एडीआरएम समेत रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि एक बार गिरिडीह के सारे उद्योगपति न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप बने रैक प्वांइट का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं आएगी, उसका प्रस्ताव मिलने पर नवरात्र से पहले रैक प्वाइंट को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: अब रेल यात्रियों को फिर से मिलने लगी यह सुविधा, पर जेब करनी होगी ढीली

सौंपा गया ज्ञापन
उद्योगपतियों ने रेल सुविधा बढ़ाने से जुड़े कई प्रस्तावों का एक ज्ञापन भी रेलवे के अधिकारियों को सौंपा. ज्ञापन में जसीडीह-वाया-झाझा-गिरिडीह रेलवे सेवा का विस्तार करने, गिरिडीह से कोलकाता के लिए एक नए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन देने, पटना-वाया गया होते इंटरसिटी एक्सप्रेस गिरिडीह तक चलाने की मांग प्रमुख है. बैठक में लौह व्यवसायी अरमजीत सिंह सलूजा, संतोष सरावगी, चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझूनवाला, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नुकान्त समेत कई उद्योगपति मौजूद थे.

Last Updated :Sep 22, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.