जंगल की जमीन पर माफियाओं की निगाह, हरकत में आया डिपार्टमेंट

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 5:43 PM IST

land mafia in Giridih

गिरिडीह में भू माफियाओं ने लूट मचा रखी है. माफिया सरकारी जमीन पर भी काबिज होने की जुगत में हैं. यहां वन विभाग की जमीन पर भी माफियाओं ने अपनी नजर डाल दी है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की है.

गिरिडीह: जिले में सरकारी जमीन खासकर वन भूमि की लूट में कई लोग जुटे हैं. ताजा मामला गिरिडीह के इंडस्ट्रियल एरिया का है. यहां भी सदर अंचल के गादी श्रीरामपुर मौजा में सरकार की ओर से प्रतिबंधित भूमि, सार्वजनिक पोखर-तालाब और जंगल की जमीन को कब्जा करने का खेल चल रहा है. यहां बड़े भूभाग पर बाउंड्री दी जा रही है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से भी की है.

ये भी पढ़ें- Land Mafia: जमीन हथियाने का नया हथकंडा! माफिया ने बनाया महिला गैंग, पैसे लेकर करवा रहीं कब्जा

ग्रामीणों का कहना है कि कुछेक कल कारखानों के मालिक और भू-माफियाओं ने उनके इलाके की 30-40 एकड़ जमीन खरीद ली है. लेकिन गुंडों के बल पर 160-170 एकड़ जमीन की घेराबंदी की जा रही है. जिस जमीन को घेरा जा रहा है उसमें सरकार द्वारा प्रतिबंधित भूमि, सार्वजनिक पोखर-तालाब एवं जंगल की जमीन शामिल है. ग्रामीण ने कहा कि माफियाओं ने उस तालाब को भी घेर लिया है जिसका उपयोग ग्रामीण करते थे.

देखें पूरी खबर



दी जाती है धमकी

ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लोग कल कारखानों के कचरे से भी परेशान हैं. जगह-जगह कचरा डंप किया जाता है जिससे बीमारी भी बढ़ रही है. अब जिस जमीन की गलत तरीके से जबरन घेराबंदी की का रही है वहां भी कल कारखानों का कचरा फेंका जा सकता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब वे लोग अवैध कब्जा और कचरा फेंकने का विरोध करते हैं तो उन्हें तरह-तरह की धमकी दी जाती है. उनका कहना है कि इसकी शिकायत कई दफे अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.

land mafia in Giridih
सरकारी जमीन पर कब्जा



वन विभाग ने शुरू की जांच

इधर जब ईटीवी ने इस खबर की पड़ताल शुरू की तो वन विभाग हरकत में आ गया. डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लिया और जांच शुरू कर दी गई. वन विभाग की टीम ने जमीन की नापी भी की है. डीएफओ का कहना है कि जांच में दोष मिलने पर सम्बंधित लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.

Last Updated :Sep 17, 2021, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.