दिवंगत नेता डॉ सबा अहमद का पार्थिव शरीर लाया गया गिरिडीह, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गयी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:32 PM IST

Dead body of late leader Dr Saba Ahmed brought to Giridih

झारखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद (Dr Saba Ahmed) का पार्थिव शरीर रविवार को गिरीडीह में उनके आवस पर लाया गया. जहां दिवंगत नेता डॉ सबा अहमद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

गिरीडीह: झारखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ सबा अहमद (Dr Saba Ahmed) का पार्थिव शरीर रविवार को गिरीडीह के बोडो स्थित उनके आवास पर लाया गया. सूचना मिलते ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई राजनेताओं और जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ खास और आम ने बारी बारी से उनका अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एएसपी हारिश बिन जमा, एनसीसी सुदेश कुमार, डीएसपी संजय राणा, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, वरिष्ठ अधिवकता प्रकाश सहाय, मुमताज़ अली मिर्जा सहित काफी संख्या में खास और आम लोगों ने उनका अंतिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर दिवंगत नेता डॉ सबा अहमद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मौन धारण कर सभी ने उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की. जिसके बाद बारी बारी से लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो उठा. मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. सभी ने नम आंखों से अपने चहेते नेता का अंतिम दर्शन किया. बताया गया कि शाम को दिवंगत नेता को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसके बाद उन्हें बिशनपुर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि डॉ सबा अहमद का जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने राजनीतिक जीवन में एक अमित छाप छोड़ी है, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके निधन से पूरा राज्य मर्माहत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.