Giridih News: भाकपा माले की पानी दो मुहिम, कोयलांचल क्षेत्र से हुई शुरुआत
Published: May 19, 2023, 1:13 PM


Giridih News: भाकपा माले की पानी दो मुहिम, कोयलांचल क्षेत्र से हुई शुरुआत
Published: May 19, 2023, 1:13 PM
गिरिडीह के कोलियरी क्षेत्र में व्याप्त जल संकट से लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए भाकपा माले ने पानी दो मुहिम की शुरुआत की है.
गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह मुख्यालय से सटे कई गांव में पानी की समस्या है. इस समस्या से लोग परेशान हैं. इसी तरह की समस्या शहरी क्षेत्र के कई वार्ड में है. इन समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करने को लेकर भाकपा माले ने 'सीसीएल पानी दो' मुहिम शुरू किया है. इस मुहिम के तहत भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ग्रामीण और शहरी इलाके की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. राजेश यादव के नेतृत्व में माले कार्यकर्ता पपरवाटांड़ बस्ती भी पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः Good News: जहां नक्सलियों का उत्पात था, उस कोगड़ी गांव में आया बदलाव, जानिए पूरी कहानी
समाहरणालय से सटे पपरवाटांड़ बस्ती के लोगों ने बताया कि विधायक अनुशंसा से कई वर्ष पूर्व यहां पर लघु जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन यह शुरुआत में ही फेल हो गई. यहां सौर आधारित बोरिंग और टंकी का निर्माण हुआ लेकिन यहां की जरूरत पूरी नहीं हो सकी. गांव के लोगों को नाले पर निर्भर रहना पड़ता है. गांव में अवस्थित कुएं गर्मी में सूख जाते हैं तो जर्जर रहने के कारण बारिश के दिनों में इनमें गंदा पानी प्रवेश कर जाता है.
अनियमित बिजली से भी परेशानीः यहां गांव के लोगों ने बताया कि पानी के अलावा बिजली भी लोगों को परेशान कर रही है. भीषण गर्मी में 8-10 घंटे बिजली काट दी जाती है. सीसीएल प्रबंधन से पूछा जाता है तो अत्यधिक लोड का बहाना बना दिया जाता है.
22 मई को जीएम करेंगे मुलाकातः भाकपा माले नेता राजेश यादव ने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र के कई गांव मोहल्ले में पानी और बिजली की समस्या है. इस समस्या के निदान को लेकर न तो प्रशासन गंभीर है और न ही सीसीएल प्रबंधन. कहा कि आगामी 22 मई को भाकपा माले का शिष्टमंडल कोलियरी के जीएम से मिलेगा और मांग पत्र सौंपा जाएगा. कहा कि इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कन्हैया सिंह, अजय दास, बबलू दास, तिलक दास, संतोष दास, मनोज मंडल, दुलारचंद दास समेत कई लोग मौजूद थे.
