गिरिडीह में बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए 24 लोग, 4.20 लाख वसूला गया जुर्माना

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:47 AM IST

electricity theft in Giridih

गिरिडीह में बिजली चोरी के आरोप में बिजली विभाग की टीम ने 24 लोगों को पकड़ा है. इन लोगों से 4.20 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि नहीं देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

देखें पूरी खबर

बगोदर, गिरिडीह: जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने को लेकर बिजली विभाग की ओर से सख्त अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा है, जिनपर 4.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि नहीं देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः बिजली चोरी के मुकदमों से ग्रामीण आक्रोशित, विभाग पर लगाया परेशान करने का आरोप

बिजली विभाग के एसडीओ स्वरूप कुमार बख्शी के नेतृत्व में बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध, कोड़ाडीह और पत्थलडीहा गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 24 लोगों को अवैध रुप से बिजली जलाते पकड़ा गया. इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. बिजली विभाग की टीम ने चौधरीबांध में छापेमारी के दौरान मानिक यादव, भोली साव, हजार, नरेश पांडेय, दिनेश पांडेय, राजू साव, बासुदेव साव, अर्जुन यादव, दीपचंद यादव को अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में चार- चार हजार रुपए जुर्माना लगाया है.

इसके साथ ही जिन बिजली उपभोक्ताओं पर बिल बकाया था, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया. एसडीओ ने बताया कि जिन लोगों की बिजली कनेक्शन काट दिया गया था, वे लोग भी अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं. वहीं पत्थलडीहा गांव में छापेमारी के दौरान डेगलाल महतो, लालजीत प्रसाद महतो, विजय मिश्रा, नागेश्वर सोनार व शंकर महतो को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. इन लोगों से चार- चार हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है.

बगोदर बाजार क्षेत्र के श्रीराम प्लाजा में छापेमारी की गई, जहां बिजली चोरी पकड़ा गया. बिजली चोरी के आरोप में अनिश कुमार गुप्ता पर 52 हजार, प्रमोद कुमार साव पर 26 हजार, हीरामण ठाकुर पर 26 हजार, तन्मय कुमार सिंह पर 26 हजार, अरशद अंसारी पर 26 हजार, गोबिंद यादव पर 26 हजार, पंकज सोनी पर 26 हजार, तोफिक अंसारी पर 26 रुपए, बगोदर बाजार बस स्टैंड के सामने मदन साव पर 52 हजार, सुखदेव मंडल पर 52 हजार और संतोष कुमार महतो पर 26 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.