Giridih News: कार्बन रिसोर्सेज फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, तीन मजदूर झुलसे, स्थिति गंभीर

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:31 PM IST

blast in Carbon Resources Factory Giridih

गिरिडीह के कई फैक्ट्रियों में आये दिन हादसे होते रहते हैं. हादसे में कभी मजदूर की जान चली जाती है, तो कभी मजदूर बुरी तरह से घायल हो जाता है. इस बार कार्बन रिसोर्सेज में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें तीन मजदूर झुलस गए हैं.

देखें वीडियो

गिरिडीह: महतोडीह स्थित कार्बन रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री फर्निश ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में तीन मजदूर झुलस गए हैं. तीनों मजदूरों को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायलों में मुफ्फसिल थाना इलाके के बरवाडीह निवासी मो. शाहबान, धनबाद के झरिया निवासी मो ताबिश और पश्चिम बंगाल निवासी श्याम प्रसाद शामिल हैं. घायलों में मो. ताबिश और श्याम प्रसाद की स्थिति गंभीर हैं. दोनों को गिरिडीह से बाहर रेफर कर दिया गया है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम नवजीवन नर्सिग होम पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इनके द्वारा घायलों से भी बात की गई और चिकित्सक से घायल की स्थिति को समझा.

ये भी पढ़ें: Bokaro Worker Died: बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, इमारत से गिरकर मजदूर की मौत

घटना को लेकर घायलों ने जो बताया है उसके अनुसार दोपहर में वे लोग काम कर रहे थे. दोपहर 3:35 में अचानक जोर की आवाज के साथ फर्निश ब्लास्ट कर गया. फर्निश के ब्लास्ट करते ही आग की लपट सामने दिखाई दी और शरीर में आग लग गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. किसी तरह उनके शरीर पर लगे आग को बुझाते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फैक्ट्री का गेट पीटती रही पुलिस, नहीं खुला दरवाजा: दोपहर की इस घटना के बाद स्थिति की जानकारी लेने महतोडीह पिकेट की पुलिस फैक्ट्री पहुंची. पुलिस फैक्ट्री के अंदर जाना चाहती थी. लेकिन गार्ड द्वारा दरवाजा ही नहीं खोला गया. महतोडीह पिकेट प्रभारी और जवान बार-बार दरवाजा खोलने को कहते रहे, लेकिन गार्ड ने साफ कहा कि प्रबंधक की तरफ से ऑर्डर मिलने के बाद ही दरवाजा खोला जाएगा. लगभग एक घंटे तक फैक्ट्री की गेट के सामने पुलिस की टीम खड़ी रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. अंत में आलाधिकारी को मामले की सूचना दी गई. देर शाम को डीसीपी संदीप सुमन और थाना प्रभारी पहुंचे. दूसरी तरफ इस घटना के बाद प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है. प्रबंधन की तरफ से घटना को लेकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

Last Updated :Feb 28, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.