ETV Bharat / state

नाबालिग संग दुष्कर्म के बाद हत्या का मुख्य आरोपी कैफ गया जेल, दो साथियों की तलाश तेज

नाबालिग संग दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले दोनों साथी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है.

accused-arrested-in-giridih-rape-and-murder-case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 30, 2023 at 8:45 PM IST

Choose ETV Bharat

गिरिडीह: नाबालिग छात्रा संग दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में बिरनी के थोरिया निवासी मो. कैफ को बिरनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि इस कांड के दो अन्य आरोपी आशिक अंसारी और फारूक अंसारी फरार हैं. कैफ को जेल भेजने की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने की है.

ये भी पढ़ें- Giridih Crime News: दो हजार के लालच में जुर्म की दुनिया में दाखिल हो रहे नाबालिग, संगठित गिरोह योजनाबद्ध तरीके से कर रहा काम

उन्होंने बताया कि कैफ की निशानदेही पर कांड से संबंधित मोबाइल को जब्त किया गया है. डीएसपी ने बताया है कि नाबालिग लड़की के कुआं में मिलने और निकालने के बाद मौत के मामले में मृतका की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया. दिए गए आवेदन के आधार पर बिरनी थाना कांड संख्या 104/23, धारा 366ए, 354डी, 376 ( 3 ), 307, 302/34 और 4/8/12/18 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

क्या है मामला: यहां बता दें कि सोमवार को बिरनी थाना इलाके के थोरिया स्थित एक कुआं से दूसरे गांव की नाबालिग लड़की को गांव वालों ने निकाला था. लड़की को कुआं से निकालने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया. हालांकि थोड़ी देर बाद लकड़ी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को रविवार की मध्य रात्रि थोरिया के मो कैफ और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद उसकी बेटी के साथ गलत किया गया. इस घटना को अंजाम देने में मो. कैफ का सहयोग उसके दोस्त आशिक अंसारी और फारूक अंसारी ने किया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं मो. कैफ को गिरफ्तार किया गया.