गढ़वा में करंट से दो मासूम बच्चियों की मौत, सोनेहरा गांव में मातम

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:13 PM IST

girls died due to current in Garhwa

गढ़वा में बिजली विभाग की उदासीनता ने दो मासूम बच्चियों की जान ले ली. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.

गढ़वाः गढ़वा में बिजली विभाग की उदासीनता ने दो मासूम बच्चियों की जान ले ली. तार के साथ पोल में दौड़ रहे करंट से दोनों बच्चियां चिपक गईं थीं. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. यह दर्दनाक घटना गढ़वा जिले के डंडई थाना के सोनेहरा गांव में घटित हुई.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, पोल से गिरने के बाद हुआ हादसा

दरअसल, गांव के उमाशंकर राम की 6 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी और प्रकाश भुइयां की 3 वर्ष की पुत्री नेहा कुमारी खेलने के लिए घर से बाहर निकली थीं. खेलने के क्रम में वे अपनी खेत की ओर चली गईं. वहीं से दूसरे गांव में बिजली पहुंचाने के लिए पोल के जरिये तार खींचे गए थे. इन पोलों में करंट आ रहा था. दोनों बच्चियां खेलने के दौरान बिजली के पोल के संपर्क में आ गईं. पोल में करंट होने के कारण दोनों की मौत हो गई. कई घंटे तक बच्चियां वहीं मृत पड़ी रहीं. राहगीरों की नजर उन पर पड़ी तो गांव वालों को घटना की सूचना मिली. इसके बाद ग्रामीण और परिजन दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे.

ग्रामीणों में रोष

घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दो मासूमों की जान चली गई. उनकी लापरवाही से ऐसी घटना अक्सर होती रहती है. इधर मामले की सूचना पर डंडई थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चियों के शव को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.

आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे इस घटना की सूचना बिजली विभाग को भी दे दी गई थी. सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने उस इलाके की बिजली काटी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.