झारखंड की नाबालिग से बिहार में सामूहिक दुष्कर्म, झारखंड के ही हैं सभी आरोपी

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:11 AM IST

gang-rape-from-jharkhand-minor-in-bihar

झारखंड के गढ़वा की नाबालिग से बिहार के डेहरी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

गढ़वाः झारखंड के गढ़वा की एक नाबालिग से बिहार के डेहरी शहर में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. कांडी थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने कोर्ट में लड़की का 164 का बयान भी दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़ें-मेहरमा ब्लॉक के होमगार्ड्स पर गैंगरेप का आरोप, मूकबधिर इशारों में बता रही हैवानियत की दास्तान, रघुवर ने साधा हेमंत सरकार परि निशाना

बता दें कि कांडी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की 13 अक्टूबर को सामान लेने कांडी बाजार गई थी, देर रात तक लड़की घर नहीं लौटी. इस पर 15 अक्टूबर को लड़की के पिता ने कांडी थाना पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. इधर, लड़की किसी तरह गढ़वा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी तक पहुंच गई. इसके बाद वारदात का खुलासा हुआ.

पीड़िता की आपबीती

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कांडी प्रखण्ड के दारीदह गांव के दिनेश सिंह, राकेश सिंह और अवधेश राम की पत्नी कुंती देवी उसे कांडी बाजार से जबरन चार पहिया गाड़ी पर बैठा ले गए थे. इसके बाद वे उसे बिहार के डेहरी शहर में ले गए. उसका आरोप है कि यहां उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस बीच होटल में खाना खाने के दौरान वह वहां से भाग गई और बस पकड़कर औरंगाबाद आ गई.

यहां एक महिला ने उसका संपर्क औरंगाबाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से कराया. वहां से उसे गढ़वा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया, जहां उसे चाइल्ड होम में रखा गया था. रविवार रात तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लड़की का बयान दर्ज

कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी. वैसे लड़की के पिता ने 15 अक्टूबर को इससे संबंधित आवेदन भी दिया था, जिसपर कार्रवाई की जा रही थी. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गढ़वा सिविल कोर्ट में धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान भी दर्ज करा लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated :Oct 20, 2021, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.