जमशेदपुर के बड़ौदा घाट में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, नहाने के दौरान हुआ था हादसा

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 2:13 PM IST

Jamshedpur Baroda Ghat

जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट (Jamshedpur Baroda Ghat) में डूबे 17 वर्षीय प्रिंस कुमार गुप्ता के शव को 24 घंटे के बाद बाहर निकाला गया है. एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव निकाला है. पुसिल ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में खरकई नदी बड़ौदा घाट (Jamshedpur Baroda Ghat) में डूबे 17 वर्षीय प्रिंस कुमार गुप्ता का शव एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक मैट्रिक का छात्र था जो रिजल्ट में अच्छे अंक से पास हुआ था. 23 जून को वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था और इसी दौरान वह डूब गया था.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बड़ौदा घाट पर युवक डूबा, शव तलाशने मे जुटे गोताखोर

माता पिता के साथ रहने जमशेदपुर आया था प्रिंस: 17 वर्षीय प्रिंस गुप्ता बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के इंदर सिंह कॉलोनी में रहता था. उसने अपने गांव इलाहाबाद में रहकर मैट्रिक की परीक्षा दी थी. चार दिन पहले ही परीक्षा का रिजल्ट निकला था जिसमें वह 64% के साथ उत्तीर्ण हुआ था. प्रिंस परीक्षा देने के बाद जमशेदपुर में अपने पिता के पास रहने आया था और 23 जून के दिन अपने चार दोस्तों के साथ बर्मामाइंस से बड़ौदा घाट नदी नहाने आया था, जहां वह नदी मे नहाने के दौरान डूब गया. प्रिंस को डूबता देख उसके दो साथी नदी तट से भाग गए. वहीं दो अन्य साथियों ने इसकी सूचना स्थानीय को दी.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: सूचना के बाद बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रिंस को खोजने की कोशिश की लेकिन प्रिंस का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद जिला उपायुक्त के निर्देश पर रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया. 16 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद प्रिंस गुप्ता के शव को नदी से बाहर निकाला. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि नदी में डूबे 17 वर्षीय प्रिंस गुप्ता के शव को एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी से बाहर निकाला गया है. परिजन को इसकी जानकारी दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.