आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले आदिवासी सेंगल अभियान के दो सदस्य पुलिस हिरासत में, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर दी थी चेतावनी

आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले आदिवासी सेंगल अभियान के दो सदस्य पुलिस हिरासत में, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर दी थी चेतावनी
सरना धर्म कोड लागू करने की मांग और आदिवासी राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले आदिवासी सेंगल अभियान के दो सदस्यों को जमशेदपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों ने धमकी दी थी कि यदि पीएम नरेंद्र मोदी ने खूंटी दौरे के दौरान सरना धर्म कोड की घोषणा नहीं की तो आत्मदाह कर लेंगे. Two members of Adivasi Sengal Abhiyan detained.
जमशेदपुरः पुलिस ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग पर आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले आदिवासी सेंगल अभियान के दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पृथ्वी और विक्रम नामक युवक को हिरासत में लिया गया है.
आदिवासी सेंगल अभियान के तीन सदस्यों ने आत्मदाह की घोषणा की थीःआपको बता दें कि पिछले दिनों आदिवासी सेंगल अभियान के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि झारखंड में 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा के जन्मस्थली उलिहातू आ रहे हैं. इस दौरान पीएम का ध्यान दो प्रमुख मांगों पर आकर्षित कराया जाएगा. जिसमें पहला सरना धर्म कोड देना होगा और दूसरा आदिवासी राष्ट्र बनाना होगा. बैठक में शामिल पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुनुआ प्रखंड के अर्जुनपुर गांव के कान्हू राम टुडू और पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर के पृथ्वी और विक्रम ने घोषणा की थी कि अगर प्रधानमंत्री सरना धर्म कोड की घोषणा 15 नवंबर को नहीं करेंगे तो उसी दिन शाम 4:00 बजे आत्मदाह करेंगे. इधर, इस मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पुलिस सक्रिय हो गई और पृथ्वी मुर्मू और विक्रम हेंब्रम को बागबेड़ा से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कान्हूराम टुडू को मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिले के गमरिया से गिरफ्तार किया गया.
सालखान मुर्मू ने एएसए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा कीः वहीं जमशेदपुर में आदिवासी सेंगल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू ने आरोप लगाया कि देश के 15 करोड़ आदिवासियों को उनकी धार्मिक स्वतंत्रता से वंचित करना संवैधानिक प्रावधानों का गला घोंटना धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के समान है. उन्होंने कहा कि आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं और वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई सहित किसी भी अन्य धर्म का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने एएसए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा की.
एसएसपी ने कहा-एहतियातन दो लोगों को हिरासत में लियाः सालखन मुर्मू ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी प्रकृति पूजकों की भावनाओं का सम्मान करेंगे और कल खूंटी में बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड के स्थापना दिवस पर सरना धर्म के संबंध में घोषणा करेंगे. इधर, मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि पृथ्वी और विक्रम को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
