Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में मॉल के पास युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
Published: Mar 16, 2023, 2:10 PM


Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में मॉल के पास युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
Published: Mar 16, 2023, 2:10 PM
जमशेदपुर में शव बरामद होने से शहर में सनसनी है. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम मॉल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. इसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर परिजनों हत्या की आशंका जताई है.
जमशेदपुरः शहर में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम मॉल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मौका-ए-वारदात के पास एक कार भी बरामद किया गया है, उसी व्यक्ति की जेब से ही गाड़ी की चाबी मिली है. शव की पहचान कदमा के भाटिया बस्ती के रहने वाले रोशन वर्मा के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Koderma: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, थाना पहुंचकर पति ने पुलिस से ये कहा
बिष्टुपुर में मॉल के पास शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की. इसको लेकर उन्होंने हत्या की आशंका जताई है.
रात को लाला नामक के व्यक्ति के साथ निकला थाः मृतक के पिता वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया था, अस्पताल आने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को करीब 5 बजे उनका बेटा घर से यह कहकर निकला था कि साकची से आ रहे हैं. रात के 8 बजे उसने फोन किया कि वह अपने दोस्त लाला के साथ है और जल्द लौट आएगा. इस दौरान बेटे ने अपने पिता की लाला से बात भी कराई. लाला ने बातचीत नें कहा कि मैं भी आपके घर का ही आदमी हूं, घबराने की जरुरत नहीं है. इसके बाद रात को वह एक बार में जाकर अपनी बहन से तीन हजार मंगवाए थे, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए.
पुलिस हर विषय पर जांच करेगी- पीसीआर डीएसपीः जमशेदपुर में शव बरामद होने के मामले को लेकर जमशेदपुर के पीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि पीएम मॉल के पास सड़क पर एक युवक की शव बरामद किया गया है, पास में ही एक कार भी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. लेकिन यह अनुसंधान का विषय है, पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
