BJP में शामिल नहीं होंगे सरयू राय, विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 1:39 PM IST

jamshedpur east mla saryu roy will not join bjp

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ये साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं (Jamshedpur East MLA Saryu Roy Will Not Join BJP) और अगले विधानसभा चुनाव में वे जमशेदपुर पूर्वी से ही लड़ेंगे. इतना ही नही उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा चुनावों में 30 विधानसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़े करेंगे.

सरयू राय, निर्दलीय विधायक

जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर कहा है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं (Jamshedpur East MLA Saryu Roy Will Not Join BJP) और वे जमशेदपुर (पूर्वी) से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वे पूरी तरह तैयार हैं. यही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी भारतीय जन मोर्चा से 30 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किस किस विधानसभा में वे अपने प्रत्याशी उतारेगें. इस बात की जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया. सरयू राय ने कहा है कि वे फिलहाल ने इसकी तैयारी शुरु की है. अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़ेः कई चोटिल, दोनों पक्षों ने थाना में दी शिकायत

भाजपा में जाने के सवाल पर सरयू राय ने कहा कि इस पर अभी तक निर्णय नहीं लिया है और ना ही भाजपा की ओर से कोई निमत्रंण उन्हें मिला है. उन्होंने कहा है कि वे न तो भाजपा में जा रहे हैं न झारखंड मुक्ति मोर्चा में जा रहे हैं. इस दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पिछले वर्ष अपने विधानसभा में किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी. उन्होने बताया कि वर्ष 2023 में कई कार्य उनके द्वारा किए जाने के योजना है.


सरयू राय ने बताया कि उनके प्रयास से टाटा कमांड एरिया और उससे बाहर के लोगों को बिजली और पानी मिल रही है. इसके लिए सभी इलाकों में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. जो विभाग एवं कंपनी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कहीं- कहीं कुछ स्थानीय समस्याओं को लेकर विवाद है, जिसे मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा. इसके अलावा विरासत में मिले समस्याओं के मुद्दे पर विधायक सरयू राय ने कहा कि मालिकाना हक, म्युनिसिपालिटी, मोहरदा जलापूर्ति योजना और बेतरतीब शहरीकरण की समस्या उन्हें विरासत में मिली है. जिसके समाधान को लेकर विधानसभा में सैकड़ों बार अलग-अलग माध्यम से उन्होंने आवाज उठाए, मगर राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसको लेकर एक बार फिर वे कार्य करेंगे और जरुरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर अंदोलन भी करेंगे.

सरयू राय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के अधिकारी और मंत्री जमशेदपुर को शंघाई बनाने की बात करते थे, जो कागजों पर ही सिमट कर रह गए है. जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने सिर्फ घोषणा की काम कुछ भी नहीं हुआ.

Last Updated :Jan 8, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.