जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय इलाके में अलर्ट

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:02 AM IST

increased-water-level-of-kharkai-and-swarnrekha-river-in-jamshedpur

जमशेदपुर होकर बहने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. हालांकि, जिला प्रशासन अलर्ट पर है ताकि आपात स्थिति में लोगों को मदद पहुंचाई जा सके.

जमशेदपुरः शहर से गुजरने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. दोनों नदियां खतरे के निशान के करीब है. इससे कई इलाकों में नदी के पानी घुस गया है और बाढ़ की स्थिति बनने लगी है. हालांकि, जिला प्रशासन अलर्ट है और तटीय इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःखतरे के निशान पर खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन की ओर से खरकई नदी के बड़ौदा घाट के समीप बैरिकेडिंग कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों को नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है. चार साल बाद मानगो डिमना डैम का जलस्तर बढ़ा है. डैम का जलस्तर बढ़ने से फाटक खोल दिया गया है. इससे निचले इलाके में बाढ़ का खतरा बनने लगा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डैम का फाटक खुलने से बढ़ा जलस्तर

जिला प्रशासन ने तटीय इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की व्यवस्था की है, ताकि बाढ़ की स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो. अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के बयांगबिल डैम का फाटक खुलने से खरकई नदी का जल स्तर बढ़ा है. इसके साथ ही चांडिल डैम का फाटक पहले से खुला है, जिससे स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ा है. हालांकि, आपदा प्रबंधन की टीम तटीय इलाकों की लगातार निगरानी कर रही है, ताकि आपात स्थिति में शीघ्र मदद पहुंचाई जा सके.

आपदा की टीम कर रही निगरानी

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तटीय इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही आपदा की टीम मॉनिटरिंग कर रही है और ओडिशा प्रशासन से संपर्क में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.