जमशेदपुर शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ऑर्चरी ग्राउंड में खेले जा रहे जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 13 वें वीकेंड में अंडर5 वर्ग के मैच में सागर स्टार ने लोयोला टिक टॉक को 80 से हरा दिया इसके साथ ही सागर स्टार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा वहीं लोयोला स्कूल का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा हैये भी पढे़ंGolden Baby League 2023 जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलरों ने दिखाया कमाल कुल 115 प्रतिभागियों ने स्पर्धाओं लिया हिस्सारविवार को बेबी लीग के लिए कुल 229 प्रतिभागी उपस्थित हुए जैसेजैसे प्रत्येक बीतते सप्ताह के साथ लीग में रुचि बढ़ती जा रही है वैसेवैसे दर्शकों और खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है रविवार को अंडर5 और अंडर7 की टीमों ने छहछह मैच खेले जबकि अंडर9 ने चार मैच खेले वहीं अंडर11 और अंडर13 की टीमों ने तीनतीन मैच खेलेजमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण के मैचों में बढ़ता जा रहा रोमांचः बता दें कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन जेएफए और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन जेएसए के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है जहां शहर भर के बच्चों को अंडर 5 अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 और अंडर 13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके और स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा सकेइस वीकेंड के बेबी लीग के परिणाम इस प्रकार हैंअंडर5 श्रेणी जमशेदपुर फाइटर्स 36 रॉयल एफसीअंडर5 श्रेणी वीर स्टार 71 वकंडा की सेनाअंडर5 श्रेणी टारगेट FC 50 गर्ल्स यूनाइटेडअंडर5 श्रेणी ब्लैक पैंथर 03 डायमंड एफसीअंडर7 श्रेणी सागर स्टार 80 लोयाला टिक टॉकअंडर7 श्रेणी मार्डी एंजेल्स 06 ब्लू रेंजरअंडर7 श्रेणी ब्लैक ड्रैगन 11 गर्ल्स सॉकरअंडर7 श्रेणी हिल टॉप स्कूल लिटिल चैलेंज जमशेदपुर 10 फिटिंग डकअंडर9 श्रेणी फीयरलेस गर्ल्स 06 जेपीएस रेनबोअंडर9 श्रेणी जेपीएस जगुआर 40 रोलिंग थंडरअंडर9 श्रेणी बिस्वजीत मणिमेला ट्रगियर 40 यंग गन्सअंडर11 श्रेणी सेवन स्टार्स 37 झारखंड टाइगर्सअंडर11 श्रेणी ड्रीमर एफसी कार्मेल जूनियर कॉलेज 40 स्ट्रिंग स्ट्राइकरअंडर13 श्रेणी कार्मेल ब्लास्टर्स 11 जेपीएस सॉकर 9sअंडर13 श्रेणी जेपीएस डायनेमोस 12 जमशेदपुर सुपर किंग्स