जमशेदपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, टाटानगर आरपीएफ पड़ताल में जुटा

जमशेदपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, टाटानगर आरपीएफ पड़ताल में जुटा
टाटानगर आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. युवक की मौत दुर्घटना में हुई या उसने आत्महत्या की है पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. Dead body of youth recovered from railway track.
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि युवक यहां कैसे पहुंचा, युवक की मौत दुर्घटना में हुई है या उसने आत्महत्या की है इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
आधार कार्ड और अन्य कागजात से शव की हुई शिनाख्तः जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के पार्सल गेट से कुछ दूरी पर सात नंबर रेल ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर टाटानगर रेल थाना की पुलिस और आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची. मृतक युवक के जेब में रखे आई कार्ड और अन्य कागजात के आधार पर मृत युवक की शिनाख्त 34 वर्षीय शिव शंकर कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजाः मृत युवक शिव शंकर कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और वह मेकॉन लिमिटेड कंपनी में ठेका मजदूर का काम करता था. मृतक की पहचान के बाद रेल पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है.
घटना दुर्घटना है या आत्महत्या पुलिस कर रही जांचः मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या जांच की जा रही है.
