Carrom Championship In Dumka: तीन दिवसीय झारखंड राज्य कैरम चैंपियनशिप की शुरुआत, राज्य भर से लगभग 150 खिलाड़ी कर रहे शिरकत
Published: Mar 11, 2023, 8:03 PM


Carrom Championship In Dumka: तीन दिवसीय झारखंड राज्य कैरम चैंपियनशिप की शुरुआत, राज्य भर से लगभग 150 खिलाड़ी कर रहे शिरकत
Published: Mar 11, 2023, 8:03 PM
दुमका में तीन दिवसीय झारखंड राज्य कैरम चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
दुमका: झारखंड कैरम संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीए झारखंड राज्य कैरम चैंपियनशिप का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय सिदो कान्हो मुर्मू इंडोर स्टेडियम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किया. इस मौके पर राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल कुमार झा भी और दुमका नगर परिषद की अध्यक्ष श्वेता झा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन, टीम को मिला चौथा स्थान
पूरे राज्य से लगभग 150 खिलाड़ी करेंगे शिरकत: राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. इसमें सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स और ओपन प्रतिस्पर्द्धा होगी. इस प्रतियोगिता के आधार पर आठ खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय टीम का चयन कर वाराणसी में 26 से 29 मार्च तक आयोजित फेडरेशन कप में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा. दुमका के इस प्रतियोगिता में चीफ रेफरी के तौर पर सुरजीत झा रहेंगे जो अंतराष्ट्रीय मैचों में भी रेफरी रह चुके हैं.
उपायुक्त ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित: इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन के बाद उपस्थित खिलाड़ियों और अन्य लोगों को मुख्य अतिथि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि खेल आउटडोर हो या इंडोर दोनों में एफर्ट लगता है. कैरम एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ी में परफेक्शन लाता है. उन्होने कहा कि कैरम पूरी तरह से एकाग्रता का खेल है.
राज्य कैरम संघ के सचिव ने दी जानकारी: इस मौके पर राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल कुमार झा ने कहा कि कैरम खेल में ऑल इंडिया स्तर पर झारखंड की अलग पहचान है. यहां के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कई बार बेहतर स्थान प्राप्त किया है. उन्होने कहा कि दुमका में पूर्व में कैरम का नेशनल और स्टेट लेबल की प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है.
झारखंड स्तरीय राज्य कैरम प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2001 में गढ़वा से हुई थी. मौके पर दुमका नगर परिषद अध्यक्ष सह प्रतियोगिता की चेयरमैन श्वेता झा ने बताया कि खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए दुमका में इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा है. आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
