दुमका एयरपोर्ट से साल के अंत तक शुरू होगी हवाई सेवा, सांसद सुनील सोरेन ने दी जानकारी

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:20 PM IST

Air service from Dumka airport

दुमकावासियों को यह जानकर खुशी होगी कि इस साल के अंत तक दुमका से कोलकाता और दुमका से रांची की हवाई सेवा (Air service from Dumka airport) शुरू हो जाएगी. खुद सांसद सुनील सोरेन ने इस बात की जानकारी दी है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सांसद ने इस विषय पर चर्चा की है.

दुमका: झारखंड की उपराजधानी वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस साल के अंत तक उपराधानीवासी दुमका से कोलकाता और दुमका से रांची हवाई मार्ग से जा सकते हैं. दुमका एयरपोर्ट से हवाई सेवा इसी साल के अंत तक शुरू (Air service from Dumka airport) हो जाएगी. दरअसल, सांसद सुनील सोरेन ने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister) से मुलाकात कर दुमका में हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया. जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से देवघर के बीच हवाई सेवा शुरू, सांसद राजीव प्रताप रूडी पायलट, कई सांसद और नेता हैं यात्री


सांसद ने क्या कहा: दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन (Dumka MP Sunil Soren) ने भारत सरकार नागर विमानन मंत्री से आग्रह किया कि हमारा लोकसभा क्षेत्र दुमका झारखंड की उपराजधानी भी है. उन्होंने कहा यहां का हवाई अड्डा बनकर तैयार है. इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा सारे इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार हैं, सिर्फ डॉक्यूमेंटेंशन का काम अधूरा रह गया है. उन्होंने नागर विमानन मंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप जब देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आए थे तो वहां से भी दुमका हवाई अड्डे को शुरू करने की बात कही थी. इससे यहां के लोगों में काफी खुशी है. सांसद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया है कि दुमका एयरपोर्ट से हवाई सेवा शीघ्र शुरू की जाए. इससे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया आश्वासन: सांसद सुनील सोरेन ने बताया है कि नागर विमानन मंत्री ने उनके आग्रह पर गंभीरता दिखाई और कहा कि इस साल के अंत तक दुमका से कोलकाता और दुमका से रांची की विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी. सांसद ने दुमका लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.