दुमकाः सड़क निर्माण कंपनी से मांगी लेवी, डीआईजी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 12:04 PM IST

road construction company in Dumka

दुमका में सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांगी गई है. कंपनी के प्रतिनिधि ने काठीकुंड थाना Kathikund Police Station में लिखित शिकायत की है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

जानकारी देते डीआईजी

दुमकाः काठीकुंड प्रखंड को रामगढ़ प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस सड़क के बनाने वाली एजेंसी से लागत राशि का 10 प्रतिशत यानी 5.70 करोड़ रुपये की लेवी मांग की गई है. एजेंसी के प्रतिनिधि ने काठीकुंड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः दुमका: जंगल से 9 स्वचालित राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला

जिले के अति नक्सल प्रभावित काठीकुंड प्रखंड में गांधी चौंक से कड़विंदा गांव तक 22 किलोमीटर लंबी सड़क है. इस सड़क को केमेक इंजीनियर्स प्राईवेट लिमिटेड नामक एजेंसी बना रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क को 57 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि निर्माण राशि का 10 प्रतिशत लेवी के रूप में दें. पत्र मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति ने काठीकुंड थाना में लिखित शिकायत की, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.


संथालपरगना जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इसकी सत्यता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में अभी नक्सल मुवमेंट नहीं है और ना ही कोई नक्सली दस्ता सक्रिय है. उन्होंने कहा कि जिसने भी लेवी मांग की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

बता दें कि काठीकुंड थाना क्षेत्र में इस सड़क का निर्माण हो रहा है. इस सड़क से कुछ ही किलोमीटर की दूर पर साल 2013 में एक बड़ी नक्सली घटना घटी थी. 2 जुलाई 2013 को हुई इस घटना में पाकुड़ के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार और उनके पांच अंगरक्षक शहीद हुए थे. इसमें नक्सलियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया और एसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों को गोली मार कर उनके सारे हथियार लूट लिए थे.

Last Updated :Jan 13, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.