पहली कक्षा के छात्र की स्कूल के छत से गिरकर मौत, डीएसई की जांच में सामने आई लापरवाही
Published: Mar 16, 2023, 10:04 PM


पहली कक्षा के छात्र की स्कूल के छत से गिरकर मौत, डीएसई की जांच में सामने आई लापरवाही
Published: Mar 16, 2023, 10:04 PM
दुमका में क्लास वन के एक छात्र की मौत स्कूल के छत से गिरने से हो गई. इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक जांच करने स्कूल पहुंचे. अपनी जांच में उन्होंने पाया कि स्कूल की तरफ से लापरवाही बरती गई है.
दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआडंगाल स्थित पीजी स्कूल नाम के एक निजी विद्यालय में बुधवार को एक छात्र आर्यमन कुमार की मौत स्कूल के तीसरी मंजिल से गिरकर हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेम्ब्रम स्कूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल में कई कमियां पाईं.
विद्यालय में नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बच्चे के गिरने के स्थान की जांच की और पाया गया कि स्कूल के छत में विद्यालय का रसोई संचालित है. विद्यालय हॉस्टल में 108 बच्चे रहते हैं जिनमें से अभी उसमे 53 बच्चे उपस्थित थे. छोटे बच्चों का हॉस्टल ऊपर तीसरे मंजिल पर है. इससे बच्चे ऊपर टहल रहते हैं. आर्यमन जो पहली कक्षा का छात्र था उसके साथी बच्चों ने बताया कि आर्यमन हॉस्टल में नामांकन के बाद से ही बहुत अशांत था. वह हॉस्टल में नहीं रहना चाहता था. वह अक्सर अपने साथियों से कहता था वह यहां से भाग जाएगा. हालांकि उनके साथी उसे ऐसा करने से मना कर रहे थे.
इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक ने पाया कि स्कूल में कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि आर्यमन खुद कूदा या दुर्घटनावश गिर गया. लेकिन छत पर किसी प्रकार की रेलिंग भी नहीं है. ऐसे में ये पाया गया कि स्कूल ने सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया गया है. विद्यालय में प्रिंसिपल और शिक्षक भी उपस्थित नही थे. विद्यालय संचालक पंत गिरी ने बताया कि घटना के बाद विद्यालय में छुट्टी कर दी गई है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि छात्र के मौत के बाद विद्यालय की जांच की गई है. जिसमें कई खामियां प्राप्त हुईं हैं. रिपोर्ट तैयार कर उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
