Panchayat Gyan Kendra: पंचायत ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होगा पंचायत सचिवालय, 72 लाख की राशि आवंटित
Published: Mar 16, 2023, 12:18 PM


Panchayat Gyan Kendra: पंचायत ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होगा पंचायत सचिवालय, 72 लाख की राशि आवंटित
Published: Mar 16, 2023, 12:18 PM
दुमका में पंचायत सचिवालय को पंचायत ज्ञान केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा. दुमका के 24 पंचायत की आधारभूत संरचना डेवलप करने के लिए 72 लाख की राशि आवंटित की गयी है.
दुमकाः गांव का पंचायत कार्यालय जिसे पंचायत सचिवालय कहा जाता है. अब उसे पंचायत ज्ञान केंद्र के रूप में विस्तारित किया जा रहा है. दुमका के 206 पंचायत में 24 पंचायत का चयन इसके लिए किया गया है. इसके लिए जिला परिषद कार्यालय को 72 लाख रुपये की राशि आवंटित भी कर दी गई है.
किसी भी पंचायत का पंचायत सचिवालय उस इलाके में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करता है. इस साथ ही सरकार के द्वारा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को उनके तक पहुंचाने का काम करता है लेकिन पंचायत सचिवालय के कार्य क्षेत्र में विस्तार की जा रहा है, अब उसे ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां पुस्तकालय की व्यवस्था होगी, कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा और एक व्यवस्थित क्लासरूम होगा. जहां गांव के बच्चे और युवा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
पंचायत सचिवालय का विकास शुरू हो चुका है. दुमका में प्रथम चरण में जिला के 206 पंचायत में 24 पंचायत को चुना गया है. प्रति पंचायत 03 लाख रुपये की दर से 72 लाख रुपये आवंटित कर दिए गए हैं. यह राशि जिला परिषद कार्यालय को प्राप्त हुई है. इस राशि से दुमका के पंचायतों का विकास किया जाएगा.
जिला के इन 24 पंचायत का हुआ चयनः पंचायत सचिवालय को पंचायत ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने की सरकार की जो योजना है, उसमें दुमका जिला के तीन प्रखंड काठीकुंड, गोपीकांदर और मसलिया के 24 पंचायतों का चयन हुआ है. इन पंचायतों के नाम हैं, मसलिया प्रखंड से- रानीघाघर, मसानजोर, बास्कीडीह, गोलबंधा, रांगा, कुंजबोना, सांपचला, कुसुमघाटा और हथियापाथर शामिल है. इसके अलावा गोपीकांदर प्रखंड से- कुशचिरा, खरौनी, टांयजोर और ओड़मो हैं.
इसी तरह काठीकुंड प्रखंड से- तेलियाचक, आसनपहाड़ी, अस्ताजोड़ा, धावाडंगाल, झिकरा, कालाझार, पंदनपहाड़ी, बड़ तल्ला और बड़ा चापुरिया शामिल हैं. इन पंचायतों में तीन-तीन लाख की राशि से कुर्सी, बेंच, टेबुल, पुस्तकें, मैगजीन, कंप्यूटर के साथ ऑन लाइन एजुकेशन के लिए इंटरनेट के कनेक्शन की व्यवस्था की जाएगी.
