दुमका के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में जोरों पर फर्जी चालान का धंधा, 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:29 AM IST

Fake challan business in Dumka Shikaripada

दुमका शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में दलालों का बोलबाला चल रहा है, जो जोरों से फर्जी चालान और पासिंग का धंधा (Fake challan business in Dumka) चला रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर दुमका डीएमओ ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी चालान से स्टोन चिप्स बाहर भेजे जा रहे हैं (Fake challan business in Dumka). साथ ही यहां कुछ दलालों ने अपना कब्जा जमा लिया है. जो तरह-तरह के तरीके अपना कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: दुमका में स्टोन चिप्स का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी, 17 ट्रक जब्त


क्या है पूरा मामला: दुमका शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में स्टोन चिप्स के ट्रकों का परिचालन बिना कागजात के फर्जी चालान से कराने वाले पासर का धंधा काफी फल-फूल रहा है. ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में काफी संख्या में यहां दलाल स्थापित हो चुके हैं. जिन्होंने पूरे पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रखा है. बाहर से जो भी ट्रक स्टोन चिप्स लोड करने आता है, ये दलाल अपनी मर्जी के अनुसार ट्रकों को लोड करवाते हैं. ट्रक ऑनर या चालक को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि आप स्टोन चिप्स का चालान न ले. उसके बाद ये दलाल या तो पश्चिम बंगाल का चालान उन्हें उपलब्ध करा देते हैं या फिर फर्जी चालान दे देते हैं. इतना ही नहीं इन दलालों के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया जाता है कि आप अपना लोड ट्रक दुमका जिले से बाहर ले जाएं कहीं कुछ नहीं होगा. इसके लिए तय रकम पासिंग शुल्क के तौर पर ली जाती है. हाल ही में कई स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को प्रशासन ने जब्त किया, उनमें यही मामले सामने आए थे.

दुमका डीएमओ ने कराया दो मामला दर्ज: इसे लेकर दुमका के जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने दो एफआईआर दर्ज कराए हैं. पहली FIR 115/22 है, जिसमें रफीक मियां सलाउद्दीन मियां, कोईस मियां, मेकस उर्फ वाडा, रिंकू भगत, भूंदड़ मियां, सलाम अंसारी, इस्लाम मियां और ईद मोहम्मद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इनके खिलाफ धारा 384, 385, 420 और 120 बी अंकित किया गया है. इन पर आरोप है कि ये सभी इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाकर जबरन अवैध उगाही कर रहे हैं और विधि व्यवस्था के प्रतिकूल काम कर रहे हैं. जिससे सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रहा है. इसके साथ ही जिला खनन पदाधिकारी ने एक और मामला 116/ 22 भी दर्ज कराया है, जो ऋषि भगत, रवि भगत, आशीष दत्ता, दीप सरकार और रवि राम के विरुद्ध है. इसमें धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी अंकित किया गया है. यह फर्जी चालान और वाहनों के अवैध रूप से पासिंग कराए जाने का मामला है. दोनों मामले थाने में दर्ज होने के बाद दुमका पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.