Protest in Dhanbad: अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कहा- परमाणु बम की तरह दुश्मनों पर गिरेगी यादव सेना

Protest in Dhanbad: अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कहा- परमाणु बम की तरह दुश्मनों पर गिरेगी यादव सेना
झारखंड अखिल भारतीय प्रदेश यादव महासभा के सदस्यों ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग और झारखंड में जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है. मांगों को लेकर यादव महासभा के सदस्यों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.
धनबादः सेना में अन्य रेजिमेंट की तरह ही अब अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग उठने लगी है. इसको लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड अखिल भारतीय प्रदेश यादव महासभा के सदस्यों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ आंदोलन के माध्यम से बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना कराने की मांग यादव महासभा ने की है.
ये भी पढे़ं-Dhanbad JMM Party leaders Meeting: जेएमएम स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की कवायद
कई मौकों पर यादव सैनिकों ने दिखाया है पराक्रमः इस संबंध में अखिल भारतीय प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि सन 1962 की रेंजगला युद्ध में वीर यादव सैनिकों के बलिदान को देश भुला नहीं सकता है. उनके शौर्य और पराक्रम के बल पर रेंजागला युद्ध में हजारों चीनी सैनिकों को मार गिराया गया था. इतना ही नहीं कारगिल युद्ध में भी भारत के यादव सैनिकों ने दुश्मनों को मार भगाया था. कहा कि भारतीय सेना में जिस दिन अहीर रेजिमेंट का गठन हो जाएगा उस दिन से चीन और पाकिस्तान की औकात नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखे. भारत का एक-एक यादव सैनिक परमाणु बम से कम नहीं है.
झारखंड में भी जातिगत जनगणना कराने की मांगः इस मौके पर अखिल भारतीय प्रदेश यादव महासभा के उपाध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि 10 वर्ष में एक बार जनगणना की जाती थी, पर वह भी 15 वर्षों से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी जातिगत जनगणना कराना बहुत ही अनिवार्य है, ताकि यह पता चल सके कि झारखंड में यादवों की संख्या कितनी प्रतिशत है, किस वर्ग को कितना विकास योजना का लाभ मिल पा रहा है. साथ ही आर्थिक, सामाजिक स्थिति का भी आकलन किया जा सकेगा.
जातिगत जनगणना के बाद सही आंकड़े का चलेगा पताः उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराने से सरकार को विकास की योजनाएं तैयार करने में मदद मिलेगी. सरकार के पास हर तबके के लोगों का आंकड़ा होगा. ऐसे में किस तबके को कितनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए और कौन लोग हिस्सेदारी से वंचित रह गए हैं इन सभी बातों पर जातिगत जनगणना कराने से पता चल जाएगा. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील यादव, राजेश यादव, रामेश्वर यादव, अशोक यादव, दिलीप यादव, राजीव यादव, प्रमोद यादव, उदय यादव, अनिल यादव अन्य लोग उपस्थित थे.
