सास ने बहू को घर में घुसने नहीं दिया तो बच्चों संग सड़क पर बैठी महिला, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

सास ने बहू को घर में घुसने नहीं दिया तो बच्चों संग सड़क पर बैठी महिला, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
धनबाद में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ बीच सड़क पर धरना देने लगी. महिला का आरोप है कि उसकी सास उसे घर में नहीं रखना चाहती है. फिलहाल महिला थाना पुलिस इस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है. Woman sitting on Dharna with children.
धनबाद: एक महिला जब अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल पहुंची को उसकी सास ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. यही नहीं महिला का आरोप है कि उसकी सास ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया. जिसके बाद वह अपने पति की दुकान में पहुंची. लेकिन पति भी उसे वहां अकेला छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद महिला बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गई.
जानकारी के अनुसार, बिहार के लखीसराय की रहने वाली सरिता देवी की शादी धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर के रहने वाले राहुल मालाकार से 2016 में हुई थी. सरिता के मुताबिक उसकी सास उसके साथ ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया करती थी. पति के द्वारा पैसा देने पर उसे मना करती थी. पैसे देने पर वह मारपीट पर उतर जाती थी. जिसे लेकर उसने पहले भी महिला थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद पति उसे लेकर मायके गया था.
महिला का कहना है कि उसके पति ने उससे कहा था कि वह 15 दिन बाद उसे आकार ले जाएगा, लेकिन एक महीने बाद भी जब वह लेने नहीं आया तो वह खुद ही अपने ससुराल पहुंच गई. लेकिन सास ने उसे मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद वह अपने पति राहुल की फूलों की दुकान पर पहुंच गई. सरिता का कहना है कि उसने पति की गोद में अपना बच्चा दिया, लेकिन वह बच्चा को छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद वह स्टेशन रोड पर जाकर बैठ गई. जब उसकी सास को इस बात की जानकारी मिली तो वह वहां पहुंची और गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने लगी.
वहीं, सरिता की सास सास सुषमा देवी का कहना है कि शादी से पहले लड़की के घर वालों ने बताया था कि वह दसवीं पास है. लेकिन उसे आलू प्याज भी लिखना नहीं आता है. यही नहीं शादी के बाद उसकी बहू उसके बेटे के साथ भी मारपीट करती है. जिस वजह से हमेशा अपने साथ नहीं रखना चाहता. मामले की सूचना महिला थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद महिला थाना की पुलिस सरिता और उसके बच्चे को अपने साथ ले गई. वहीं दुकान से फरार हुए सरिता के पति राहुल को भी महिला थाना लाया गया है.
