Thunderclap in Dhanbad: आसमान से बरसी आफत! धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत
Published: May 26, 2023, 10:47 PM


Thunderclap in Dhanbad: आसमान से बरसी आफत! धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत
Published: May 26, 2023, 10:47 PM
धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत हो गयी. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत के बिहोचिया गांव की ये घटना है. इस घटना से इलाके में मातम है.
धनबादः आकाशीय बिजली का कहर कोयलांचल के एक परिवार पर टूटा है. जिला में भारी बारिश के बीच वज्रपात ने मां और बेटी को अपनी आगोश में ले लिया. मां-बेटी की मौत से इलाके में मातम पसर गया है. ये पूरी घटना बरवाअड्डा थाना के तिलैया पंचायत की है.
इसे भी पढ़ें- Lohardaga News: लोहरदगा में आसमानी बिजली का कहर, एक महिला की हुई मौत और दो लोग गंभीर रूप से झुलसे
जिले में हो रही बारिश ने भले ही मौसम को खुशनुमा बना दिया है. लेकिन एक परिवार के लिए शुक्रवार को यह बारिश आफत की बारिश साबित हुई. भारी वर्षा के दौरान हुई वज्रपात ने मां बेटी को निगल लिया. मां और बेटी की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल नजर आ रहा है. धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत के बिहोचिया गांव की रहने वाली मां-बेटी सब्जी के बगान से काम करके घर लौट रही थी. इस दौरान तेज बारिश को देखते हुए झोपड़ीनुमा एक मकान में छुप गए. अचानक बिजली कड़की और वज्रपात ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मां और बेटी की मौत हो गई.
वहीं इस घटना के बाद बरवाअड्डा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पंचनामा करके शवों को धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस हादसे में मारे गए दोनों की पहचान कर ली गई है. बिहेचिया गांव की रहने वाली शांति देवी (45 वर्ष) और उसी की बेटी रिंकी कुमारी (19 वर्ष) बतायी जा रही है.
