Run for safty: सड़क सुरक्षा के लिए एसपी सहित कई अधिकारियों ने लगाई दौड़

Run for safty: सड़क सुरक्षा के लिए एसपी सहित कई अधिकारियों ने लगाई दौड़
धनबाद में रन फॉर सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसपी सहित कई अधिकारी शामिल हुए.
धनबादः परिवहन विभाग की ओर से 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन यानी मंगलवार को रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसपी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः गुलाब देकर किया स्वागत, वसूला जुर्माना फिर दिया FREE हेलमेट, रामगढ़ में ऐसे चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
रन फॉर सेफ्टी की शुरुआत सिटी सेंटर से की गई और रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची. इसके बाद फिर सिटी सेंटर के पास गांधी चौक पहुंची. इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाई. रन फॉर सेफ्टी में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार आदि वरीय पदाधिकारी शामिल थे.
ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन ने बताया कि यातायात को सामान्य रखने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रन फॉर सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसके जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
ग्रामीण एसपी ने कहा कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल और अन्य काम में व्यस्त हो जाते हैं. इस स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. लोग सुरक्षित ड्राइव करें, इसको लेकर हम जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जुर्माना या चालान काट कर ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं करा सकते हैं. इसके लिए लोगों को खुद जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि हम खुद और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चला रहे हैं, ताकि दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
