Protest in Dhnabad: हादसे के बाद हंगामा, बीसीसीएल परियोजना का परिवहन बाधित, मुआवजे पर सहमति बनी

Protest in Dhnabad: हादसे के बाद हंगामा, बीसीसीएल परियोजना का परिवहन बाधित, मुआवजे पर सहमति बनी
एक व्यक्ति की हादसे में मौत के बाद गुस्साए लोगों ने धनबाद में बीसीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया. परिजनों ने बीसीसीएल परियोजना का कार्य बाधित रखा, बाद में आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर सहमति बनी और परिवहन दोबारा शुरू कराया गया. बीसीसीएल एरिया 6 की धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का ये मामला है.
धनबादः गुरुवार को पेलोडर की चपेट में आने से एक ड्राइवर की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को बीसीसीएल परियोजना के कैंपस में रखकर ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग की. ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहने के बाद देर शाम बीजेपी विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में बीसीसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिक के बीच आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर सहमति बनी.
बीसीसीएल एरिया 6 की धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में एक ट्रक ड्राइवर की पेलोडर की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर की पहचान जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा के रहने वाले धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. आक्रोशित लोगों ने शव परियोजना में रखकर ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दी दिया. आश्रित को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर घंटों ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दी गई. दिनभर ट्रांसपोर्टिंग बाधित होने के बाद शाम को बीसीसीएल प्रबंधन के साथ भाजपा विधायक व अन्य लोगों के साथ वार्ता में मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर सहमति बनी. आश्रित को करीब 5 लाख रुपए मुआवजे की राशि प्रदान की गई है. यह राशि बीसीसीएल, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और गाड़ी मालिक के द्वारा मृतक के आश्रित को दी गई. मुआवजा मिलने के बाद परिजोजना की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई.
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भागा के रहने वाले धर्मेंद्र यादव ट्रक का ड्राइवर था. धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में वह ट्रक लेकर कोयला लोडिंग के लिए पहुंचा था. इस दौरान वह एक पेलोडर की चपेट में आ गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
