Dhanbad JMM Party leaders Meeting: जेएमएम स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की कवायद

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:33 AM IST

Party leaders meeting for JMM foundation day in Dhanbad

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस अगले महीने मनाया जाएगा. इसको लेकर धनबाद में जेएमएम का स्थापना दिवस की तैयारी जोरों से की जा रही है. पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार बैठक की जा रही है. 4 फरवरी को जेएमएम स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए किसी तरह की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ जा रही.

धनबादः जिला में इन दिनों जेएमएम नेताओं, उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में काफी चहलपहल है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी जोरदार तरीके से की जा रही है. इसको लेकर पिछले दिनों जेएमएम के केंद्रीय सदस्य विनोद पांडेय और फागु बेसरा ने कार्यकर्ताओं के साथ धनबाद परिषदन में बैठक की.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का आगाज




आगामी 4 फरवरी को जेएमएम स्थापना दिवस धनबाद में मनाई जाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत पार्टी के कई वरीय नेता शामिल होंगे. इसको लेकर युद्धस्तर पर पार्टी के नेता जुट गए हैं. 15 जनवरी को धनबाद परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी का आगाज करते हुए राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त पार्टी के केंद्रीय सदस्य विनोद पांडेय और फागु बेसरा ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान बीजेपी व राजद के दर्जनों कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए जिसका स्वागत नेताओं ने किया गया. इसके पूर्व नवगठित पंचायत, प्रखंड व वार्ड कमिटी के प्रतिनिधियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया.



धनबाद में जेएमएम स्थापना दिवस को लेकर नेताओं की बैठक हुई, जिसमें नेताओं द्वारा समारोह की तैयारी समीक्षा की गयी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विनोद पांडेय ने बताया कि जेएमएम का जन्म धनबाद में ही हुआ है, इसलिए यहां 4 फरवरी को आयोजित स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. समारोह को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एक होकर इसमें जुट जाने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के बीच आपसी गिलाशिकवा को भी दूर किया जाएगा, जिसके लिए वह स्वयं धनबाद में रुके हुए हैं. पार्टी से असंतुष्ट पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि सभी की बातों को सुनकर आपसी क्लेश को दूर करने की कोशिश की जाएगी. विनोद पांडेय ने कहा कि जिला में पार्टी की भंग सभी कमेटियों के नवगठन की जिम्मेदारी 8 सदस्यीय संयोजक मंडली को दी गयी थी. संयोजक मंडली ने निर्धारित समय पर पंचायत, प्रखंड व वार्ड कमिटी का गठन कर लिया, जिसके लिए वह तारिफ के काबिल हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला कमिटी का भी गठन कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.