ETV Bharat / state

ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो हो जाएं सावधानः धनबाद रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर आठ ट्रेनें रद्द, डेढ़ दर्जन से अधिक के रूट डायवर्ट

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 12:47 PM IST

धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) को लेकर आठ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं 18 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

Non Interlocking Work
Non Interlocking Work

धनबादः धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के गढ़वा रोड, तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. इस कारण 14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया (Trains Canceled) है और 18 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है. इस कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज रेलखंड में नन इंटरलॉकिंगः कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

रद्द की गई ट्रेनें: 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस का परिचालन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द (Trains Canceled)रहेगी, 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी, 03343/03344 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चोपन-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्पेशल 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी, 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी, 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी, 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी, 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन: 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया जबलपुर-कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद के रास्ते किया (Routes Diverted) जाएगा, 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ-जबलपुर के रास्ते किया जाएगा, 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा, 17 दिसंबर और 24 दिसंबर को 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा, 21 दिसंबर को 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा.

इन ट्रेनों के भी बदला गये रूटः 22 दिसंबर को 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा, 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 18101/18309 टाटा-संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा, 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा, 14 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 18611/18311 रांची-संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा, 14 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 18612/18312 बनारस-रांची संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन-गया-नेसुबो गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा.

बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनेंः 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-मानिकपुर- प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा, 16 दिसंबर और 23 दिसंबर को 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा, 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना- कटनी-कटनी मुड़वार के रास्ते किया जाएगा, 17 दिसंबर और 24 दिसंबर को 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा, 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा, 19 दिसंबर और 26 दिसंबर को 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी-मुड़वारा-कटनी- सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

इन ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभः 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बरकाकाना से प्रस्थान करने वाली 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह में होगा, 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक डेहरी ऑन सोन से प्रस्थान करने वाली 03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल बरवाडीह से प्रस्थान करेगी, 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रांची से प्रस्थान करने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन टोरी में होगा, 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चोपन से प्रस्थान करने वाली 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस टोरी से प्रस्थान करेगी.

Last Updated : Dec 14, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.