धनबाद एनकाउंटरः स्वास्थ्य मंत्री ने सीआईएसएफ को दोषी ठहराया, कहा- दर्ज हो हत्या का मुकदमा

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 11:59 AM IST

Health Minister Banna Gupta blames CISF for encounter in Dhanbad

धनबाद में एनकाउंटर को लेकर सीआईएसएफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की है. धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए इस एनकाउंटर के लिए सीआईएसएफ को दोषी ठहराया (Banna Gupta blames CISF for encounter in Dhanbad) है.

धनबाद: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीआईएसएफ द्वारा 4 कोयला चोरों को मार गिराया जाने की घटना के लिए जवानों को दोषी ठहराया (Banna Gupta blames CISF for encounter in Dhanbad) है. साथ ही उन्होंने सीआईएसएफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात


धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta in Dhanbad) एक निजी शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को धनबाद पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की रखवाली की जिम्मेदारी सीआईएसएफ और कोयला कंपनी के जिम्मे है. उन्हें इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए. कई दफा उनके भ्रष्टाचार के कारण कोयला चोरी जैसी घटनाएं घटती हैं और बाद में अपना पाप छुपाने के लिए वो ग्रामीणों पर फायरिंग करते हैं और उनकी जान चली जाती है. पुलिस विधि व्यवस्था संभालने में जुटी है लेकिन कोयला बचाने की जिम्मेदारी और अपने दायित्वों का निर्वाह उन्हें बेहतर तरीके से करना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस नेता शमशेर आलम के आवास पर एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कई तरह की तंज कसे है. इस कड़ी में मंत्री ने बाघमारा में CISF द्वारा गोली मारकर 4 कोयला चोरों को ढेर (encounter in Dhanbad) करने के मामले में CISF को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि CISF अगर चाह ले तो कोल ब्लॉक से एक रोड़ी की भी चोरी नही हो सकती है. लेकिन फिर भी वहां से कोयला चोरी की घटना सामने आती है.

Last Updated :Nov 21, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.