Dhanbad News: धनबाद में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दीपक प्रकाश ने की शिरकत, महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए किया गया विचार-विमर्श
Published: May 20, 2023, 7:27 PM


Dhanbad News: धनबाद में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दीपक प्रकाश ने की शिरकत, महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए किया गया विचार-विमर्श
Published: May 20, 2023, 7:27 PM
धनबाद में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान भाजपा के महासंपर्क अभियान को सफल बनाने की चर्चा की गई और आगामी चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया.
धनबादः 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार नौ साल पूरे करने जा रही है. इसके उपलक्ष्य में भाजपा 30 मई से लेकर 30 जून तक महासंपर्क अभियान के तहत डोर-टू-डोर पहुंचेगी और प्रधानमंत्री के संदेश और उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी, ताकि 2024 में फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में बने. इस अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता हर जिले में बैठक कर रही है. इसी के मद्देनजर धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत गणमान्य नेता शामिल हुए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर साधा निशानाः बैठक से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यसमिति की बैठक को सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है. इस वर्तमान निकम्मी राज्य सरकार को जाना ही होगा. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जन-जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं और बूथ कमेटी को मजबूत बनाएं, ताकि झारखंड प्रदेश में भाजपा की जीत और आसान हो सके.
2024 में भाजपा की सरकार को जीत दिलाने का दिलाया संकल्पः उन्होंने कहा कि महासंपर्क अभियान के तहत जन-जन तक जाएं और लोगों को राज्य की जनविरोधी, आदिवासी विरोधी, दलित और नौजवान विरोधी महिलाओं के साथ शोषण करने वाली हेमंत सोरेन की सरकार को बेनकाब करने का काम करें. यह अभियान झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें.
