धनबाद बीसीसीएल के एरिया दस अंतर्गत गोकुल पार्क के नीचे बसे करीब दो हजार विस्थापित आबादी ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है बीते एक महीने से पानी की समस्या से परेशान होकर विस्थापितों ने यह कदम उठाया है लोगों ने कहा कि प्रबंधन ने ही उन्हें यहां बसाया है तो पानी देने की जिम्मेदारी भी बीसीसीएल की होगी विस्थापितों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम भी रोक दिया ये भी पढ़ें Dhanbad News बढ़ते प्रदूषण और जल संकट को लेकर भाजपा नेता ने बीसीसीएल और निगम को ठहराया जिम्मेदार उग्र आंदोलन की दी चेतावनीपानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे लोगों ने 6 नंबर लोडिंग पॉइंट से लोड होकर जा रहे ट्रकों की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर अपना विरोध जताया गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में जलस्तर कम हो गया है इससे कुएं एवं चापानल से पानी पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है ऐसे में विस्थापितों की परेशानी बढ़ गई है विस्थापितों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन केवल आश्वासन देती है धरातल पर कुछ भी नहीं होता इस इलाके में लगभग तीन सौ परिवार को बीसीसीएल ने बसाया था इस तीन सौ परिवार के लिए प्रबंधन की ओर से मात्र एक चापानल और एक कुएं की सुविधा दी गई थी वाटर स्टोरेज दिया गया है विस्थापित प्रचंड गर्मी के कारण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैंइधर विस्थापितों के प्रदर्शन के कारण ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गई है वहीं गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिसके बाद एरिया 10 के एंटी एसटी परियोजना के एजेंट शैलेंद्र ने पानी का भरोसा दिलाकर विरोध प्रदर्शन को समाप्त करवाया अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि लोगों को कब तक इस समस्या से निजात मिलता है